
प्रदेश के 34 लाख लोगों का राशनकार्ड आज होगा ब्लॉक (Photo Patrika)
Ration card: खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डों की नवीनीकरण प्रक्रिया की समय-सीमा में वृद्धि की गई है। जिन्होंने अब तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है, वे 28 फरवरी तक करा सकते हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने ऐसे राशन कार्डधारियों से अपील की है, जिन्होंने अब तक किसी कारणवश नवीनीकरण नहीं कराया। वह आगामी 28 फरवरी तक करा सकते हैं।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रचलित 2 लाख 63 हजार 606 राशनकार्डों में से 2 लाख 51 हजार 309 राशनकार्डों के नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा 12 हजार 297 राशनकार्डों का नवीनीकरण होना शेष है।
खाद्य विभाग द्वारा आगामी 28 फरवरी तक राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पुन: नवीनीकरण के लिए शेष राशनकार्डधारियों से अपील की जाती है कि वे अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अथवा स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से 28 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से करा लें।
Updated on:
28 Dec 2024 03:00 pm
Published on:
28 Dec 2024 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
