
CG News
CG News: बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक के मोहाभाठा गांव में शेर देखे जाने की बात से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने इलाके में शेर को देखा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पिंजरा और उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गई।
शेर को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी खेतों में गश्त कर रहे हैं और ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है। हालांकि, अब तक शेर का कोई पता नहीं चल सका है।
जहां शेर देखे जाने की बात सामने आई है, वह इलाका छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे के फार्महाउस के पास का बताया जा रहा है। बेमेतरा जिला वन विहीन क्षेत्र है, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि बिना वजह घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Updated on:
17 Jan 2025 10:06 am
Published on:
17 Jan 2025 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
