29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bemetara Blast: 55 दिनों बाद आई रिपोर्ट, 8 में से 7 मजदूरों का DNA मैच

Bemetara Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाके पिरदा में बारुद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में 55 दिनों बाद डीएनए रिपोर्ट आई है। जिसके बाद 8 में से 7 मजदूरों के डीएनए मैच हुए है..

2 min read
Google source verification
Bemetara Blast DNA

Bemetara Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम पिरदा में 25 मई को स्पेशल ब्लास्ट कंपनी में हुए विस्फोट के बाद से लापता 8 मजदूरों में से 7 का डीएनए मैच होने से मृतकों की पहचान हो गई है। इसके बाद बेरला थाने में अलग-अलग सूूचनाकर्ता के आधार पर घटना के दो माह बाद मर्ग कायम किया गया है।

डीएनए रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से दण्डाधिकारी जांच लंबित थी। इससे पूर्व पीएम रिपोर्ट में मृतकों के मौत का कारण विस्फोट से होना बताया गया है। ( Bemetara factory blast ) 22 गांव के किसानों ने किया फैक्ट्री बंद करने की मांग, 9 लोगों की हुई थी मौत ) स्पेशल ब्लास्ट कंपनी पिरदा में 25 मई को भारी विस्फोट के बाद से 8 मजदूर लापता थे।

Bemetara Blast: इन मजदूरों का मिला डीएनए

घटना के बाद मलबे में मौके पर मिले मानव अवशेष को पीएम व डीएनए जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्ट के लिए विजय देवदास पिरदा, पुष्पराज देवदास पिरदा, राजू धु्रव पिरदा, नीरज धुव्र भिभौरी, लोकनाथ यादव गबदा, भीषम साहू बोरसी, नरहर यदु बोरसी, शंकर यादव उफरा समेत सभी लापता व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य का डीएनए जांच के लिए लिया गया था। ( Bemetara Blast ) टेस्ट के करीब 55 दिन बाद आई रिपोर्ट में विजय देवदास के डीएनए टेस्ट मैच नहीं होने पर उनकी माता का डीएनए जांच के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bemetara Blast: नहीं चाहिए 30 लाख का मुआवजा – बारूद विस्फोट में मरे मजदूरों के परिजनों ने कहा

साजा एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि विस्फोट के बाद मौके पर मिले मानव अवशेष की पहचान विवेचना के लिए महत्वपूर्ण था। रायपुर मेडिकल कॉलेज में डीएनए मैच होना आगे की कार्रवाई के लिए मददगार होगा ।

बेरला एसडीएम पिंकी मनहर ने कहा कि जांच अंतिम चरण में है। जांच पूर्ण करने के लिए डीएनए टेस्ट व पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।