
छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी, सुबह-सुबह चोरों डकैतों ने किया हमला, तलाश में जुटी पुलिस
बेमेतरा। Theft In CRGB Bank : जिले में डकैत का वारदात हुआ है। यहां सरकारी बैंक में चोरी हुई है। सुबह आठ बजते ही छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरों हमला बोल दिया। (crime news) इस पहले भी बैंक में कई बार चोरों ने डाका डाला है।
Theft In CRGB Bank : यह पूरा मामला नांदघाट थाना क्षेत्र का है। बैंक में चोरों ने एक हप्ते पहले भी डाका दाल था। (crime news) इससे पहले 11 सितम्बर को भी चोरी करने का प्रयास किया था पर असफल हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। (crime in bemetara) आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
26 Sept 2023 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
