29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम वाली ने कह दिया टोनहा, फिर हो गई लड़ाई

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लगाया छेड़छाड़ और टोनही प्रताड़ना का आरोप, पांच लोगों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज

2 min read
Google source verification
tonhi pratadna, Chhattisgarh Breaking news

नवागढ़ . नवागढ़ थाना के ग्राम खाम्ही में छेडख़ानी व टोनही प्रताडऩा के आरोप में दो पक्ष इस तरह भिड़े कि दोनों पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करना पड़ा। नवागढ़ थाना प्रभारी विनोद तिवारी ने बताया कि ग्राम खाम्ही निवासी जानकी साहू पति खेलावन साहू ने यह रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कृष्णकुमार तिवारी के घर काम पर (मजदूरी करने) गई थी। तब तिवारी ने हाथ-बांह पकड़कर छेडख़ानी किया। इसकी सूचना घ में दी। इसके बाद अपने पत्नी व एक रिश्तेदार के साथ घर में मारपीट किए। जानकी की रिपोर्ट पर कृष्ण कुमार तिवारी व दो अन्य के खिलाफ धारा 354, 323, 294, 34 के तहत अपराध दर्ज कर नवागढ़ पुलिस बेमेतरा से महिला विवेचना अधिकारी बुलाकर जांच करा रही है।
आज मौका परीक्षण करेगी पुलिस
इधर कृष्ण कुमार तिवारी ने यह रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 26 मार्च को जानकी साहू व उसके परिजन ने घर आकर धमकी दी कि हमारे दोनों लड़के बीमार हैं, हमें बैगा ने बताया है कि तुम टोनहा हो। इसके बाद मंगलवार को जानकी साहू व उसका पति रामखिलावन ने घर आकर गाली-गलौच की और पथराव किया। जिसमें उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए। तिवारी की रिपोर्ट पर धारा 452, 323, 336, 34, टोनही प्रताडऩा अधिनियम 457 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि मामला गंभीर है। गुरुवार को मौका परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुएं में गिरा सांड, लोगों ने बचा ली जान
नवागढ़. ग्राम बदनारा में बुधवार की शाम दो सांड में हुई भिड़ंत में एक सांड कुएं में जा गिरा। ग्रामीण सांड को बचाने के लिए पशोपेश में थे कि ग्राम मलदा से लोक समाधान शिविर से लौट रहीं नवागढ़ एसडीएम सिल्ली थॉमस ग्रामीणों को कुएं पर एकत्रित देख जानकारी लेने पहुंची। स्थिति देखकर उन्होंने तत्काल जेसीबी को बुलवाया। इसके बाद ग्रामीण डोमन साहू, नारायण, देवेंद्र, मोहित, पुनीत के साथ अन्य लोगों ने सांड को कुएं से सकुलश बाहर निकाला।