3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में निकला विशाल सांप, लोगों में हड़कंप, देखें जहरीले सांप का Live Rescue

-बैंक में निकला 7 फीट लंबा जहरीला सांप-सांप मिलने से बैंक में मौजूद लोगों में हड़कंप-विशेषज्ञ बुलाकर कराया गया सांप का रेस्क्यू-धामन प्रजाति के जहरीले सांप का रेस्क्यू

2 min read
Google source verification
News

बैंक में निकला विशाल सांप, लोगों में हड़कंप, देखें जहरीले सांप का Live Rescue

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दफ्तर में उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक के अंदर विशाल जहरीला सांप आ घुसा। बैंक में यहां वहां घूम रहे सांप की फर्राटे भरते हुए आवाज ने वहां के कर्मचारियों समेत मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया। आनन फानन में सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया। सांप का रेस्क्यू कर उसे नजदीकी जंगल में छुड़वा दिया गया है। सांप विशेषक्ष के अनुसार, रेस्क्यू किये गए धामन प्रजाति के जहरीले सांप की लंबान 7 फुट से अधिक थी।

शहर के व्यावसायिक क्षेत्र गंज क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच में बुधवार बैंक कर्मचारियों ने सबसे पहले इस सांप को देखा। यह सांप पूरी ब्रांच में चहल कदमी करता रहा। सांप की मौजूदगी को देखते हुए बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना सर्प मित्र जमाल खान को दी। उन्होंने बैंक पहुंचकर कुछ ही देर में धामन का रेस्क्यू किया। यह धामन बैंक की एक आलमारी के पीछे जाकर छिप गई थी, जिसे बाहर निकालने पहले आलमारी खाली करवाई गई। फिर अलमारी को हटाकर सांप को पकड़ा गया, ताकि उसे किसी भी प्रकार की चोट न आए। रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित जंगल ले जाकर छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ड्रम से निकली नवविवाहिता की सड़ी हुई लाश, कुछ दिन पहले घर वालों के खिलाफ होकर की थी यूपी के शख्स से शादी


7 फुट निकली सांप की लंबाई

सर्पमित्र जमाल खान ने जब सांप को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने सांप को देखकर चैक किया कि, वों कहीं से चोटिल तो नहीं है। अच्छी तरह परखने के बाद सांप की लंबाई जांची गई। सांप की लंबाई के बारे में पता लगते ही कर्मचारियों के रोंगटे खड़े हो गए। इस बीच बैंक में ग्राहकों का आना शुरू हो गया। धामन प्रजाति के सांप को बैंक में देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि, इस प्रजाति का सांप बेहद फुर्तीला होता है। इसे रेट स्नैक भी कहा जाता है।