
,,
बैतूल. बारिश के मौसम में सांपों के निकलने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। कई बार सर्पदंश की घटनाएं भी होती हैं इसलिए बरसात के मौसम में सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है। लेकिन कुछ सांप ऐसे होते हैं जिन्हें एक नजर में पहचान पाना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला बैतूल में सामने आया है जहां एक महिला ने बेल समझकर सांप को खींच लिया। सांप ने महिला को डंस लिया जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां अब महिला की हालत खतरे से बाहर है। वहीं महिला को डंसने वाले सांप को देखकर सर्प विशेषज्ञ ने भी हैरानी जताई है क्योंकि इस तरह के सांप आमतौर पर उत्तर पूर्व व दक्षिण भारत में नजर आता है।
हरे रंग के बम्बू पिट वाइपर ने डंसा
दरअसल दीपिका नरवरिया नाम की महिला अपने बगीचे में हमेशा की तरह साफ सफाई कर रही थी। तभी उन्होंने बेल समझकर हरे रंग के सांप को पकड़कर खींच दिया।जिससे सांप ने उन्हें डंस लिया। दीपिका ने बताया कि हरे रंग के होने के कारण सांप को बिल्कुल भी नहीं पहचान पाईं और जब सांप ने उन्हें डंसा तो उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने बेल नहीं बल्कि सांप को पकड़ लिया था। सांप के काटने के कारण दीपिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां अब उनकी हालत सामान्य है। वहीं दूसरी तरफ घर में मौजूद लोगों ने सर्प विशेषज्ञ शेख जमाल को सूचना दी। सर्प विशेषज्ञ ने गार्डन में ही छिपे बैठे सांप को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। सर्प विशेषज्ञ शेख जमाल भी सांप को देखकर हैरान हैं उनका कहना है कि सांप बम्बू पिट कैटेगिरी का है जिसे की ग्रीन ग्रास स्नेक भी कहते हैं। जो आमतौर पर उत्तर पूर्वी भारत या दक्षिणी भारत में पाया जाता है। बिल्कुल हरे रंग का होने के कारण पेड़ के पत्तों व डालियों के बीच इससे पहचानना काफी मुश्किल होता है। विशेषज्ञ के मुताबिक ये सांप जहरीला नहीं होता है और मेढ़क और चूहे इनकी खुराक होते हैं।
देखें वीडियो- नेशनल हाइवे के किनारे आराम फरमाता रहा तेंदुआ
Published on:
20 Jul 2021 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
