28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए वो कौन सा राज था जिसे छिपाने के लिए पहले किन्नर को मारा और फिर खुद दे दी जान

किन्नर ने मरने से पहले पुलिस को फोन कर दी थी मारपीट की सूचना..दूसरे ही दिन मिली थी एक और लाश...

2 min read
Google source verification
betul_news.jpg

बैतूल. बैतूल जिले में दो दिनों के अंदर दो अलग अलग स्थानों पर मिली दो लाशों के मामले में पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मुताबिक दोनों की मौत के तार एक की कड़ी एक ही है जो कि अनैतिक संबंध है। पुलिस के मुताबिक जो सड़ी गली लाश मिली थी वो एक किन्नर की थी जिसके साथ युवक के अनैतिक संबंध थे और उसे डर था कि उसका राज खुल सकता है जिसके कारण उसने हमेशा के लिए किन्नर को खामोश करा दिया और किन्नर की हत्या करने के बाद डर के कारण युवक ने भी दो दिन बाद सुसाइड कर लिया था।

ये था पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक सारणी पुलिस को 14 जुलाई की रात निक्की नाम से एक कॉल आया था जिसमें उसके साथ मारपीट की शिकायत की गई लेकिन जब पुलिस ने दोबारा फोन किया तो फोन बंद मिला। इसके ठीक दूसरे दिन 15 जुलाई को पुलिस को एक युवक की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी जिसकी शिनाख्त हरिओम चौरे के तौर पर हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि दो दिन बाद एक और लाश पुलिस को फांसी पर लटकी मिली जो कि 2-3 दिन पुरानी होने के कारण गल चुकी थी। दूसरी लाश की शिनाख्त उसी निक्की के तौर पर हुई जिसने कि पुलिस को फोन कर मारपीट की सूचना दी थी। निक्की एक किन्नर था जो नागपुर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें- शादी को हो गए 3 साल अभी तक पति ने टच भी नहीं किया, जानिए फिर क्यों घर से निकाला


रस्सी से मिले सुराग से खुला अनैतिक संबंध का राज
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सौरभ और किन्नर निक्की के गले पर रस्सी के जो निशान थे वो एक ही रस्सी के थे लिहाजा पुलिस को शक हुआ कि जरुर दोनों ही घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई है। जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि हरिओम चौरे छिंदवाड़ा का रहने वाला था और सारणी में रहकर चौकीदारी रहता था। जिसकी नागपुर के रहने वाले किन्नर निक्की से दोस्ती थी और दोनों के बीच कई बार अनैतिक संबंध बने थे। निक्की के दूसरे लड़कों से भी संबंध थे इसलिए हरिओम को शक था कि उसके और निक्की के बीच के संबंधों की बात फैल सकती है। इसी बात को लेकर 14 जुलाई की रात दोनों के बीच विवाद हुआ था और इसी बीच निक्की ने डायल 100 पर फोन कर दिया था। फोन कटते ही हरिओम ने निक्की की गला घोंटकर हत्या की थी और फिस उसकी लाश को फांसी पर लटका दिया था। लेकिन निक्की को मारने के बाद भी हरिओम का डर नहीं गया और उसने उसी डर के कारण खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें- रेप का केस होते ही शादी के लिए तैयार हुआ बॉयफ्रेंड, अब गर्लफ्रेंड ने किया इंकार