
बोरी में कोबरा लेकर पहुंचे अस्पताल। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक मरीज के परिजन बोरी में अपने साथ जिंदा कोबरा लेकर अस्पताल में पहुंच गए। कोबरा सांप ने युवक को काटा था और उसी के इलाज के लिए परिजन एंबुलेंस से अस्पताल आए थे जो साथ में उस कोबरा को भी पकड़कर लाए थे जिसने युवक को काटा था। बोरी में जिंदा कोबरा होने का पता चलते ही डॉक्टरों व अस्पताल के स्टाफ के पसीने छूट गए।
बैतूल जिले के कोलगांग के रहने वाले सुखलाल नाम के युवक को कोबरा सांप ने घर में काट लिया था। कोबरा के डसने के बाद पहले तो परिजन ने सुखलाल का देसी जड़ी-बूटियों से इलाज कराया लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। एंबुलेंस में परिजन उस कोबरा सांप को भी साथ में एक बोरी में बंद कर लेकर आए जिसने कि सुखलाल को काटा था।
एंबुलेंस से उतरकर जैसे ही सुखलाल को अस्पताल में भर्ती किया गया तभी परिजन ने ड्यूटी डॉक्टर से कहा कि वो उस कोबरा सांप को भी इस बोरी में पकड़कर लाए हैं जिसने सुखलाल को काटा है तो डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत कोबरा वाली बोरी को अस्पताल से बाहर कराया और फिर जंगल में सांप को सकुशल छुड़वाया। हैरानी की बात तो ये है कि जिस एंबुलेंस से परिजन मरीज व कोबरा को लेकर आए उसके ड्राइवर को भी एंबुलेंस में कोबरा होने की जानकारी नहीं थी।
Published on:
03 Jun 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
