
,,
बैतूल/सारनी. बैतूल जिले के सारनी में ढाबा संचालक की हत्या के मामले में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। ढाबा संचालक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। बेवफा पत्नी ने प्रेमी से कहा था कि अगर तुम उसे नहीं मारोगे तो वो किसी और से उसकी हत्या करवा देगी। ढाबा संचालक को पत्नी के अवैध संबंधों की खबर लग चुकी थी और इसलिए पत्नी ने उसे हमेशा के लिए खामोश करा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
बेवफा बीवी निकली पति की कातिल
बगडोना छतरपुर रोड पर ढाबा संचालक शैलेष साकरे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नवंबर महीने से मृतक शैलेष साकरे की पत्नी सीमा साकरे और हेमंत के बीच प्रेम संबंध थे। जिसकी जानकारी शैलेष को लगते ही विवाद होने लगा था। इस बीच सीमा और हेमंत ने साजिश रचकर शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र इटारसी भेज दिया। लेकिन शैलेष की बेटी की जिद के बाद शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र से वापस मिलन ढाबा लाया गया। इस बीच शैलेष, सीमा और हेमंत की साजिश को समझ चुका था। इसके बाद से वह लगातार दोनों पर नजर बनाए रखे था।
'तुम नहीं मारोगे तो किसी और से मरवा दूंगी'
पुलिस के मुताबिक 10 जनवरी की रात दो बजे के लगभग शैलेष और उसकी बेटी ने हेमंत और सीमा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद जब विवाद हुआ तो सीमा पति शैलेष को छोड़कर बैतूल चली गई। यहां से इटारसी गई और मोबाइल पर ही प्रेमी हेमंत को शैलेष को जान से खत्म कर देने का कहती रही। प्रेमी हेमंत ने इनकार किया तो सीमा ने कहा अगर तुम नहीं मारोगे तो मैं किसी और से मरवा दूंगी। सीमा की बात पर प्रेमी हेमंत ने शैलेष को पहले हथौड़े से सिर पर मारा, फिर उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया था।
206 बार प्रेमी को कॉल, 36 बार हुई बात
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने में पुलिस को उस वक्त बड़ा सुराग जब पुलिस ने मृतक शैलेष की पत्नी सीमा की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। सीमा के मोबाइल फोन से उसके प्रेमी हेमंत को 206 बार कॉल किया गया था। इनमें से 36 बार दोनों के बीच बातचीत हुई थी। जिससे पुलिस का दोनों पर शक गहराया और जब पुलिस ने सीमा को पकड़क पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।
देखें वीडियो- होटल में रंगरेलियां करते पकड़ाए लड़के-लड़कियां
Published on:
05 Feb 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
