
Suspicious Death :मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में ससुर और दामाद की संदिग्ध हालात में मौत का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर में दोनों ससुर-दामाद आपस में बातचीत करते-करते अचानक से बेहोश हो गए थे। परिजन दोनों को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
दरअसल, घटना बैतूल जिले के ग्राम तरोड़ा बुजुर्ग की है। जहां ससुर और दामाद शराब पीने गांव में गए थे। गांव में दोनों ने छककर शराब पी। गांव से लौटकर आए और घर में कुछ देर बातचीत भी की। बताया जाता है कि, बात करते करते दोनों (ससुर दामाद) अचानक से बेहोश हो गए। दोनों को तत्काल मुलताई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
इधर, घटना की जानकारी लगते ही एसपी और मुलताई थाना स्टाफ गांव पहुंचे। लोगों से पूछताछ की और बयान भी लिए हैं। बातचीत में शराब के जहरीली होने या शराब में जहर मिलाकर पिलाने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
22 Mar 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबेतुल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
