16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंसने से पहले ही पकड़ लिया सांप का फन, बोला- छोड़ता तो काट लेता, देखें वीडियो

युवक के पैर में जैसे ही सांप लिपटा तो युवक ने सांप का फन पकड़ लिया...बाद में सर्प विशेषज्ञ ने युवक से सांप को छुड़ाया...

2 min read
Google source verification
snake.jpg

बैतूल. वैसे तो सांप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, मन में अजीब सा डर लगने लगता है लेकिन बैतूल से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बताती हैं कि मौत का डर सबसे बड़ा होता है और जब मौत का डर सामने आता है तो फिर इंसान जिंदगी बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। मामला बैतूल के मुलताई के परमंडल इलाके का है जहां एक युवक सांप का फन हाथ में पकड़े एक घंटे तक गांव में घूमता रहा। सांप युवक के पैर में लिपट गया था और वो उसे डंस पाता इससे पहले ही युवक ने उसका फन दबोच लिया। युवक को डर था कि अगर वो सांप को छोड़ेगा तो सांप उसे काट लेगा।

डंसने से पहले ही दबोच लिया सांप का फन
युवक का नाम सोनू बनखेड़े है जो महाराष्ट्र के एनिकोणी नरखेड़ का रहने वाला है। सोनू परमंडल गांव में अपनी ससुराल आया था। सोनू ने बताया कि जैसे ही घर के बाहर बने बाथरूम में जाने के लिए घर से निकला तो सांप पर उसका पैर सांप पर पड़ गया। सांप उसके पैर में लिपट तो सोनू के पसीने छूट गए और उसने तुरंत सांप के डंसने के डर से एक हाथ से सांप का मुंह पकड़ लिया। चार फीट के सांप का मुंह हाथ में पकड़े सोनू भले ही पसीने पसीने हो गया लेकिन उसने सांप को नहीं छोड़ा। सोनू को डर था कि अगर उसने सांप को छोड़ा तो सांप उसे काट लेगा। गांव वालों ने उससे कई बार कहा कि सांप को दूर झटक कर फेंक दे लेकिन सोनू इसकी हिम्मत नहीं कर पाया और करीब एक घंटे तक सांप का मुंह पकड़कर घूमता रहा।

ये भी पढ़ें- बेल समझकर महिला ने खींच लिया सांप

सर्प विशेषज्ञ ने सांप को छुड़ाया
सोनू के ससुर सुदामा हारोडे ने सर्प विशेषज्ञ श्रीकांत विश्वकर्मा को फोन कर पूरी बात बताई और मदद मांगी जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ श्रीकांत विश्वकर्मा गांव पहुंचे और सांप को सोनू के हाथ से छुड़ाया। काफी देर तक गर्दन दबे रहने के कारण सांप बेहोश हो चुका था जिसे सामान्य कर बाद में सर्प विशेषज्ञ ने जंगल में छोड़ दिया। सर्प विशेषज्ञ श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि जिस सांप को सोनू ने पकड़ा था वो जहरीला नहीं था।

देखें वीडियो- सांप के डंसने से पहले ही युवक ने पकड़ लिया सांप का फन