
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा
भदोही. आईटीबीपी की ओर से गृह मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट में बताया गया है की चीन ने अरूणांचल और लद़ाख सीमा पर कुछ ही दिनों में कई बार घुसपैठ किया है। इस मामले पर अरूणांचल प्रदेश के राज्यपाल 'ब्रिग्रेडियर बीडी मिश्रा' ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की भारतीय सेना सक्षम है और चीन हमारी सीमा में एक इंच भी नही आ पायेगा ,मोदी सरकार चीन और पाकिस्तान का मजबूती से मुकाबला कर रही है।
इसे भी पढ़ें
पैतृक जिले भदोही पहुंचकर राज्यपाल काफी खुश नजर आए। लोगों ने भी उनके स्वागत अभिनंदन के लिये विशेष इंतजाम किया था। उनकी पढ़ाई ज्ञानपुर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हुई। सो वहां उनके अभिनंदन के लिये बड़ा वहां पहुंचकर वह अभिभूत हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने इसके बाद मीडिया से बात की। बताया की भारत चीन की सीमा पर ऐसा देखने को मिलता है की चीनी सेना पांच से 10 कदम हमारी सीमा की तरफ आती है। दरअसल चीन के राष्ट्रपति अपने यहा का माहौल बदलने के लिए ऐसा करते हैं। पर भारतीय सेना अब इतनी सक्षम है की चीन एक इंच भी हमारी सीमा में अब नही आ सकता। पीएम मोदी की सरकार चीन और पाकिस्तान से मजबूती से मुकाबला कर रही है।
इसे भी पढ़ें
वहीं उन्होंने पाकिस्तान और चीन के अंदरूनी संबंधों को लेकर कहा की अब जैसे-जैसे समय बीत रहा है। चीन और पाकिस्तान में साठगाठ बढती जा रही है, जिसकी बड़ी वजह है की कोई और देश पाकिस्तान को सपोर्ट नहीं कर रहा है। हालात यह हो गए है की अगर चीन पाक को पैसे न दे तो पकिस्तान का दिवाला निकल जायेगा।
by Mahesh Jaiswal
Published on:
16 Apr 2018 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
