6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनावः यहां पार्टी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देंगे निर्दल

हर निकायों में मजबूत निर्दल प्रत्याशी की रहेगी उपस्थिति

2 min read
Google source verification
UP Municipal Election 2017

UP Municipal Election 2017

भदोही. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव को लेकर सीटों पर आरक्षण की स्थिति स्पष्ट करने के बाद नगरों में सियासत गर्म हो गयी है। निकाय चुनाव में जहां एक ओर बड़ी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है, वहीं दूसरी तमाम ऐसे भी भावी प्रत्याशी रहेंगे जो निर्दल चुनाव लड़ कर भी पर्टी के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देंगे।

भदोही जिले में कुल सात निकाय क्षेत्र हैं जिनमें दो नगर पालिका व पांच नगर पंचायत क्षेत्र हैं। जिनमें भदोही नगर पालिका की सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है तो गोपीगंज अनारक्षित सीट है। वहीं नई बाजार व सुरियावां नपं अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित कर दी गयी है और ज्ञानपुर व खमरिया नपं पिछड़ी के साथ घोसियां पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।

भदोही नगर पालिका से सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी की पत्नी महलका सिद्दीकी निवर्तमान अध्यक्ष है लेकिन यह सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने पर वो चुनावी मैदान से बाहर हो गयी हैं। इस सीट पर भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए होड़ मची हुई है तो सपा से कई पुराने सपाई टिकट की लाइन में हैं। पर यहां कई ऐसे नेता हैं जो अलग-अलग दलों में टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं और उनका चुनाव लड़ने का पूरा मन भी है। अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वो निर्दल भी ताल ठोंक सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो यहां पार्टियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- बड़े सन्त ने इस सांसद का नाम रख दिया था ‘मस्त’

गोपीगंज नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्ता एक दो नहीं बल्कि चार बार पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन पार्टियों के इस चुनाव में रुचि दिखाने के बाद अभी उन्होंने यह साफ नही किया है कि वो किसी दल से चुनाव लड़ेंगे या निर्दल। पर लोगों को मानना है कि वो चुनाव में मजबूत प्रत्यासी रहेंगे चाहे वो किसी भी दल से हों। सुरियावां व नई बाजार सुरक्षित सीट होने के बाद यहां चुनाव में दांव आजमाने की तैयारी कर रहे पिछड़े वर्ग के नेताओं को झटका जरूर लगा है लेकिन अब यहां अनुसूचित जाति के नए-नए चेहरे सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- युवकों ने ऐसे निकाली कुंवे में गिरी हुई गाय, देखें वीडियो

लोगों के मुताबिक यहां दलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत रहेगी लेकिन निर्दल भी पीछे नही रहेंगे। ज्ञानपुर नपं में भी सबकी नजरें पार्टी के प्रत्याशियों की सूची पर है लेकिन यहां भी ऐसे दिग्गज हैं जो निर्दल चुनाव लड़ कर मैदान मार सकते हैं। घोसिया नपं सीट पिछड़ी महिला के लिए आरक्षित होने के बाद तैयारी में जुटे नेता अपने पत्नियों को चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुट गए हैं। सभी सीटों पर भाजपा, सपा व बसपा में टिकटों के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गयी है अब लोगों को अधिसूचना जारी होने का इंतजार है।

by Mahesh Jaiswal