
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। चौरी थाना क्षेत्र के बहुतरा गांव में लव अफेयर के एक मामले में प्रेमी को घर के अंदर बंधक बनाकर पहले उसकी जमकर पिटाई की गई। बाद में उसका गुप्तांग काट दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पीड़ित के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
पीड़ित प्रेमी की आपबीती सुनकर कांप जाएगा रूह
पीड़ित के अनुसार शुक्रवार 26 जनवरी की दोपहर बाद गैरेज मालिक ने युवक को अपने घर बुलाया।पीड़ित का आरोप है कि गैरेज मालिक सूरज प्रजापति,कन्हैया प्रजापति और सोनू प्रजापति ने अपने घर के एक कमरे में बंद कर उसकी लाठी-डंडे से खूब पिटाई की फिर धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया।प्रेमी के लहूलुहान होने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। युवक के खराब हालत देख आरोपी उसको घायल अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह से भागकर अपने गांव पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। घटना सुन परिजन युवक को लेकर चौरी थाने लेकर पहुंचे। पीड़ित को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र के भगवती दासपुर गांव निवासी रोहित प्रजापति (22) बहुतरा खुर्द गांव के निवासी सूरज प्रजापति के ममहर बाजार स्थित मोटर ऑटो गैरेज में काम करता था। रोहित रात में भी गैरेज में ही रहता था। इसी बीच उसका गैरेज मालिक के परिवार की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, तीन गिरफ्तार
चौरी थाना प्रभारी देवेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को छोड़कर बाकी लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
Published on:
28 Jan 2024 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
