27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhadohi News: रेलवे कर्मचारियों की एक गलती से दो घंटे तक रूकी रही कई ट्रेनें, जानें ट्रैक मरम्मत में ऐसा क्या हुआ?

Bhadohi News: भदोही जिले के माधोसिंह से अलमऊ हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैकों की मरम्मत के दौरान सिग्नल का तार कट गया। इससे शुक्रवार सुबह को कई ट्रेनें दो घंटों तक जहां की तहां ही खड़ी हो गई।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

Anand Shukla

May 26, 2023

train.jpg

सिग्नल का तार कटने से दो घंटें तक ट्रेनें बाधित रही।

Bhadohi News: बनारस प्रयागराज रामबाग रेल खंड पर शुक्रवार को सिग्नल ना मिलने से कई ट्रेंने 2 घंटो तक बाधित रहीं। बताया जा रहा है कि माधोसिंह से अलमऊ हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह अचानक सिग्नल का तार कट गया। कर्मचारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी। इससे ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई।

अचानक से सिंग्नल का तार कटने से दिल्ली से सीतामढ़ी बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस और दिल्ली से बनारस को जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस, मुंबई से छपरा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन को जगह- जगह रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें: जिस केस में आजम हुए बरी, उसमें वादी का आया बयान, बोला- डीएम के दबाव में लिखवाई थी एफआईआर
सिग्नल को सही करने में लगा 2 घंटो का समय
स्टेशन अधीक्षक ज्ञानपुर रोड ने दिल्ली से वाराणसी जानी वाली गाडियों के लिए सिग्नल लेना चाहा तो व्यवस्था फेल रही। इसकी सूचना माधोसिंह स्टेशन पर दी गई तो कर्मचारियों ने फाल्ट ढूंढ़ना शुरू किया। माधोसिंह से अलमऊ हाल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर फाल्ट मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने सिग्नल को ठीक करने में दो घंटों का समय लगा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्रियों पानी के लिए गांवों के हैंडपंपों पर पहुंच गए। बोतलें भरीं, हाथ मुंह धोया पर चाय, नाश्ता आदि की व्यवस्था इन स्थानों पर नहीं थीं, इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: आजम खान को लेकर सपा ने मोर्चा खोला, 3 सांसद और 11 विधायकों की टीम मुरादाबाद कमीश्नर से मिलने जाएंगे
ये ट्रेनें रही बाधित
पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस प्रयागराज रामबाग रेलखंड पर ज्ञानपुर और माधोसिंह स्टेशन के मध्य समपार संख्या 39 ए के पास ज्ञानपुर यार्ड प्वाइंट नंबर 207 ए पर बीसीएम, डीओडी जीएस मशीन से रेलवे कार्य के दौरान डाउन लाइन पर सिग्नल का तार कट गया था। इससे गाड़ी संख्या 07651 जालना छपरा एक्सप्रेस को भीटी स्टेशन पर समय सुबह 4.43 बजे से 6.32 बजे तक कुल 109 मिनट, गाड़ी संख्या 12560 शिव गंगा एक्सप्रेस समय 5:13 बजे से 6:44 बजे कुल 91 मिनट व गाड़ी संख्या 14006 ज्ञानपुर स्टेशन पर समय 4:30 बजे से 6:20 बजे तक लगभग 110 मिनट तक खड़ी रही।