
भरतपुर। कुंभ से लौटते समय भरतपुर जिले के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में भुसावर खेरली मोड़ थाना क्षेत्र के गांव बिजबारी निवासी पति-पत्नी सहित समधिन की मौत हो गई। हादसा यूपी के इटावा में हुआ। इधर, हादसे की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा मंगलवार सुबह सात बजे जसवंतनगर के पदमपुरा के पास हाईवे पर हुआ।
मृतकों की पहचान बच्चू सिंह पुत्र बोदन सिंह जाट (60) निवासी बिजवारी और उनके साथ उनकी पत्नी कमलेश देवी (58) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बच्चू सिंह की समधिन नदबई तहसील के उटारदा गांव निवासी लीलादेवी जाट (62) की भी मौत हो गई।
कार चालक मोहन सिंह (35) और राजकुमारी (56) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल चालक ने बताया कि हम भरतपुर जिले में उटारदा एवं बिजवारी गांव से कुंभ में स्नान करने आए थे। वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
Published on:
18 Feb 2025 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
