7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: कुंभ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी सहित समधिन की मौत

Road Accident: कुंभ से लौटते समय भरतपुर जिले के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई।

2 min read
Google source verification
road accident

भरतपुर। कुंभ से लौटते समय भरतपुर जिले के श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में भुसावर खेरली मोड़ थाना क्षेत्र के गांव बिजबारी निवासी पति-पत्नी सहित समधिन की मौत हो गई। हादसा यूपी के इटावा में हुआ। इधर, हादसे की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।

कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा मंगलवार सुबह सात बजे जसवंतनगर के पदमपुरा के पास हाईवे पर हुआ।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान बच्चू सिंह पुत्र बोदन सिंह जाट (60) निवासी बिजवारी और उनके साथ उनकी पत्नी कमलेश देवी (58) की मौके पर मौत हो गई। वहीं बच्चू सिंह की समधिन नदबई तहसील के उटारदा गांव निवासी लीलादेवी जाट (62) की भी मौत हो गई।

हादसे में दो लोग घायल

कार चालक मोहन सिंह (35) और राजकुमारी (56) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल चालक ने बताया कि हम भरतपुर जिले में उटारदा एवं बिजवारी गांव से कुंभ में स्नान करने आए थे। वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: घूसखोर इंजीनियर के लॉकर ने उगला धन, 5 करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण मिले; आज दूसरे लॉकर को खोलेगी ACB

यह भी पढ़ें: पहले YouTube पर सीखा, फिर अरंडी की फसल के बीच खड़ी कर दी ऐसी खेती, 1.75 करोड़ की पैदावार देखकर पुलिस भी रह गई दंग