घर में क्रिकेट का कोई माहौल नहीं था, लेकिन आशीष का मन सिर्फ क्रिकेट में रमता था। वह गांव-कस्बों में टीमों के साथ मैच खेलता था। शुरुआती दौर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हाथ आजमाए, लेकिन आज वह स्पिन का सिरमौर बनकर उभर रहा है। भरतपुर की टीम अब सेमिफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। इसमें आशीष की स्पिन गेंदबाजी ने अहम रोल अदा किया है। आशीष के पिता शुरू से ही रिक्शा चलाते हैं। हाल ही में उन्होंने रिक्शे में बाइक लगवाई है।
भरतपुर टीम का सेमीफाइनल फाइनल में प्रवेश
राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में खेली जा रही राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में भरतपुर की टीम ने बीकानेर की टीम को एक पारी और 25 रन से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल कर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच दो दिवसीय बीकानेर से जयपुर के एस.आर सैनी क्रिकेट मैदान पर खेला गया। मुकाबले में भरतपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बीकानेर की टीम पहली पारी मात्र 54 रन पर ऑल आउट हो गई। भरतपुर की ओर से पहली पारी में आशीष प्रजापत ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर मे 13 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं कुश सोलंकी ने 7 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए। भरतपुर की टीम ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाते हुए 50 रन की लीड ली। बाद में आशीष प्रजापति की घातक गेंदबाज़ी के तूफान के सामने बीकानेर टीम ढेर हो गई। बीकानेर दूसरी पारी में मात्र 25 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इसमें आशीष प्रजापति ने 5 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं कुश सोलंकी ने भी 3 विकेट लिए।
मैन ऑफ दा मैच आशीष प्रजापत रहे। भरतपुर की टीम अब राजस्थान के सेमीफाइनल में जयपुर और सीकर की विजेता टीम से खेलेगी। सेमीफाइनल मैच 11 और 12 सितंबर को जयपुर के अरावली क्रिकेट मैदान पर होगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह सचिव शत्रुधन तिवारी, अमित शर्मा, विकास यादव, देवेंद्र सिंह कालू, अमरदीप कुमार एवं अकरम खान खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन के लिए टीम के साथ रहे। टीम की जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार, मुनेंद्र तिवारी, मनोज कुमार शर्मा, वीनू सिंह, अवदेश खटाना, संजीव चीनिया, चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह एवं पंकज गोयल आदि ने संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी।
ऐसे नजर में आया आशीष
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि मैं नदबई में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने गया था। यहां आशीष की बॉलिंग से खासा प्रभावित हुआ। इसके बाद इसे मैं भरतपुर लाया। अब आशीष का रहना-खाना और कोचिंग सब सचिव तिवारी की ओर से मुहैया कराई जा रही है। दो साल की मेहनत के बाद आशीष की बॉलिंग में ऐसी धार आई है कि अच्छे-अच्छे बल्लेबाज उसके सामने धराशायी हो रहे हैं।