1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur News: 7 करोड़ रुपए में यहां बनेगा बाईपास रोड, जाम से मिलेगी निजात

राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भरतपुर के नगर कस्बे में नगर पालिका की ओर से आयोजित श्रीराम रथ यात्रा मेला में बड़ा एलान किया है।

2 min read
Google source verification
bypass road

bypass road

भरतपुर के नगर कस्बे में नगर पालिका की ओर से आयोजित श्रीराम रथ यात्रा मेला का सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने ज्योतिषाचार्य विनोद लवानिया, राजेंद्र मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर झंडा पूजन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूरे कस्बे में श्रीराम जी के झंडे और मुख्य बाजार में झंडी लगाई गई। मुख्य द्वार पर बम पार्टी द्वारा नगर खेड़े में मेलों जुडो है जामे में आ रही गजब बहार है गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नगर पालिका मण्डल द्वारा 31 किलो की फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। सांस्कृतिक मंच पर हरिराम गुर्जर अलावड़ा ने ढोला गायन किया।

इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मेलों से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का बेहतरीन अवसर मिलता है। उन्होंने कहाकि टटलूबाजी, गोकशी लगभग बंद हो चुकी है। अभी प्रशासन की समीक्षा मीटिंग में मेवात क्षेत्र टटलूबाजी 18 प्रतिशत से अब 4 प्रतिशत पर आ गया है। नगर विधानसभा में डबल इंजन सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं। जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, 5 करोड रुपए ड्रेनेज सिस्टम के लिए मंजूर करा दिए गए हैं, 7 करोड रुपए से नगर में बाईपास रोड बनेगा।

उन्होने कहा इस प्रकार के मेलों के आयोजन से संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है और आपस में मेल जोल बढ़ता है। भजनलाल सरकार ने इस क्षेत्र की रूपा रेल नदी को ईआरसीपी योजना में जोड़ा है, बहुत जल्द सीकरी के बांध में चंबल का पानी पहुंच जाएगा। सहकारिता मंत्री दक ने कहा बीजेपी सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगाई है। मोदी सरकार द्वारा किसानों को उत्थान के लिए हर वर्ष 6000 रुपए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत खाते में डाले जाते हैं।

यह भी पढ़ें : भरतपुर शहर की बदलेगी सूरत, 12209 लाख रुपए की लागत से होंगे मुख्य 10 विकास कार्य; जानें कहां?

वहीं, राजस्थान सरकार द्वारा भी 72 लाख किसानों को अतिरिक्त 3000 मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाएंगे। यहां चल रही सहकारी समितियों से आव्हान किया कि यदि वह अपना प्रस्ताव बनाकर सहकारिता विभाग आए तो पांच हार्वेस्टर जिसमें एक की कीमत 30 लख रुपए है पांच समितियां को उपलब्ध करा देंगे। नगर में 10 ट्रैक्टर देने, पांच समितियां के लिए जिनके पास खाली भूमि उपलब्ध हो गोदाम बनाने के लिए घोषणा की।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष राम अवतार मित्तल, सभी पार्षदगण, मेला मजिस्ट्रेट दुर्गा प्रसाद मीना, पुलिस उपाधीक्षक मनोज गुप्ता, थाना अधिकारी रामभरोसी मीना, विकास अधिकारी मुरारीलाल गौतम, पंचायत समिति प्रधान आरिफ खान, डॉक्टर गोविंद शर्मा, दीनदयाल शर्मा, अर्जुन प्रधान, शत्रुध्न सिंह, ओमप्रकाश गजिया, राजेश पाठक, रामअवतार शर्मा, बबली खान, राजेश कुमार, नरसीलाल मीना मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bharatpur: 85 करोड़ की लागत से यहां बनेगा सिक्सलेन रोड, ‘जयपुर’ के ‘JLN मार्ग’ की तर्ज पर होगा विकसित