8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bharatpur News : आर्मी जवान की करंट लगने से हुई मृत्यु, बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, ये दृश्य देख भर आईं सभी की आंखें

Bharatpur News : डीग क्षेत्र निकटवर्ती गांव मदमदपुर निवासी एक आर्मी जवान का शुक्रवार को करंट लगने से निधन हो गया। 10 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। सेना के अधिकारी ने जब लक्ष्मी नारायण के 10 वर्षीय बेटे को तिरंगा सौंपा तो वो फफक पड़ा।

2 min read
Google source verification
Bharatpur News Army Jawan lakshmi narayan died due to electric shock son lit funeral pyre of his father everyone eyes filled with tears

डीग क्षेत्र निकटवर्ती गांव मदमदपुर निवासी आर्मी जवान लक्ष्मी नारायण का पार्थिव शरीर। पत्रिका फोटो

Bharatpur News : डीग क्षेत्र निकटवर्ती गांव मदमदपुर निवासी एक आर्मी जवान का शुक्रवार को करंट लगने से निधन हो गया। हादसा मथुरा जिले का है। गांव महमदपुर निवासी लक्ष्मी नारायण (46 वर्ष) आर्मी में सूबेदार के पद पर ग्वालियर में तैनात था। सेना के अधिकारी ने जब लक्ष्मी नारायण के 10 वर्षीय बेटे को तिरंगा सौंपा तो वो फफक पड़ा।

करंट लगने से छत से गिरे सूबेदार

सूबेदार लक्ष्मी नारायण शुक्रवार को अपने घर पर मकान बनवाने के दौरान घर के पास से गुजर रही बिजली की लाइन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद वो छत से नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने लक्ष्मी नारायण को अस्पताल पहुंचाया। जहां लक्ष्मी नारायण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद परिजन मथुरा पहुंचे। जहां परिजन मृतक के शव का मथुरा के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर गांव महमदपुर ले आए। शुक्रवार रात जब उनका शव उनके पैतृक गांव आवास पर पहुंचा तो परिजनों के साथ सभी लोग शोकाकुल हो गए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था

शव को सेना के वाहन में तिरंगे में लपेटकर उनके गांव घर लाया गया। गांव और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए जुटे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सेना के जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी दी। सूचना मिलने के बाद गांव पहुंचे तहसीलदार नितेश गोयल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों गांव महमदपुर पहुंचे। तहसीलदार सहित अन्य सैनिकों और ग्रामीणों ने सूबेदार के शव पर पुष्पचक्र अर्पित किए।

यह भी पढ़ें :भरतपुर में मिट्‌टी की ढाय गिरने से दर्जनभर लोग दबे, 4 की मौत, 7 को बाहर निकाला, बचाव कार्य जारी

मौजूद सभी की आंखे भर आईं

देर रात लक्ष्मी नारायण का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूबेदार के शव को उसके 10 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी। बेटे की ओर से पिता को मुखाग्नि देने के इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद सभी की आंखे भर आईं। इस मौके पर यह ऐसा भावुक क्षण था, जब महज़ 10 साल के बेटे लव ने अपने पिता को अंतिम सलामी दी। लक्ष्मी नारायण के दो बच्चे, एक लड़का लव (10 वर्ष) और एक लड़की कोमल फौजदार (12 वर्ष) है।

यह भी पढ़ें :Army Recruitment Exam : सेना भर्ती परीक्षा 30 जून से राजस्थान के 9 शहरों होगी, प्रवेश पत्र जारी