5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर : मिट्‌टी की ढाय गिरने से लोग दबे, UP के 4 लोगों की मौत, 7 को बाहर निकाला

Bharatpur Tragic Accident : भरतपुर में चंबल प्रोजेक्ट की पाइप लाइन डालने के दौरान निकली मिट्टी को निकालने के चक्कर में करीब एक दर्जन महिलाएं व पुरुष दब गए। जिसमें 4 की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Bharatpur Tragic Accident Nearly a dozen people were buried under a landslide 4 died 7 were rescued rescue operations are underway

भरतपुर हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन। पत्रिका फोटो

Bharatpur Tragic Accident : भरतपुर जिले के रूपवास इलाके में चंबल प्रोजेक्ट की पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी को निकालने के चक्कर में करीब एक दर्जन महिलाएं व पुरुष दब गए। हादसे में 3 महिला समेत एक युवक की मौत हो गई। हालांकि 7 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। मिट्टी की ढाय के नीचे दबने से घायल लोगों को RBM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला कलक्टर कमर चौधरी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

अचानक मिट्‌टी गिर पड़ी, चीख पुकार मची

जानकारी के अनुसार गहनौली थाना इलाके में जंगी का नगला के पास रविवार सुबह चंबल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन का काम चल रहा था। यूपी के फतेहपुर सीकरी से आए करीब एक दर्जन महिला व पुरुषों पर अचानक मिट्‌टी गिर पड़ी। जिसमें सभी दब गए। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई।

मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए

हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। 7 लोगों को मिट्‌टी के ढेर से बाहर निकाला गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनुकूल पुत्र विजेंद्र सिंह (24 वर्ष) साल जाट का उत्तु सांवरा फतेहपुर सीकरी, विमला श्रीपति (45 वर्ष) उत्तु सांवरा फतेहपुर सीकरी, योगेश कुमारी (25 वर्ष) पत्नी अमित कुमार व विनोद पत्नी मुंशीलाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल बचाव कार्य चल रहा है। सूचना पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :Banswara Crime : किशोरी का यौन शोषण, आरोपी ने खिलाई गर्भपात की दवा, हालत गंभीर

यहां चल रही है चंबल की पाइपलाइन की खुदाई

जानकारी के अनुसार उत्तु सांवरा फतेहपुर सीकरी के समीप ही जग्गी का नगला रूपवास में पड़ता है जहां पर चंबल की पाइपलाइन की खुदाई चल रही थी। यह खुदाई करीब 10-12 फीट थी। जिसमें पीली मिट्टी निकाल रही थी।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : सवारी को बस की खिड़की में से गुटखा थूकना पड़ा महंगा, ऐसी दर्दनाक हुई मौत, देख सहम गए सभी लोग