20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bharatpur Murder Case : चिकसाना थाने के गांव नौंह में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के मामले में अब खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification
bharatpur_hasband_murder_case.jpg

भरतपुर। चिकसाना थाने के गांव नौंह में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के मामले में अब खुलासा हुआ है कि पति को पति पर शक पहले से ही हो गया था। वह सिर्फ मौका तलाश कर रहे थे। जब हत्या की गई तो महिला का प्रेमी गांव में ही आया हुआ था। पति उनके प्रेम प्रसंग के बारे में जान चुका था।

पिछले कुछ समय से पति के शक के कारण उनके बीच में छिटपुट विवाद भी हुआ था, लेकिन असलियत अभी भी पति के सामने पूरी तरह से नहीं आ सकी थी। इसलिए पत्नी व उसका प्रेमी सहयोग के साथ मिलकर हत्या की योजना बना चुके थे, फिर मौका मिलने पर अचानक वारदात को अंजाम दे दिया। उल्लेखनीय है कि पत्नी रीमा ने पति पवन की प्रेमी भोला के संग मिलकर हत्या कर दी थी। इसमें सहयोग दीप सिंह भी शामिल था।

यह भी पढ़ें : पहले पति को मारा, फिर लंबी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

बोले पिता, नहीं पकड़ी जाती तो हमारा भी अंत था निश्चित
मृतक पवन के पिता हरिप्रसाद की आंखों में आंसू और मन में गुस्सा है। आंसू की वजह यह है कि उनका इकलौता बेटा उनके ही घर में अपनों ने ही गला घोंटकर मार दिया और गुस्सा इसलिए यह कृत्य उनकी बहू ने किया और वह नींद से जाग भी नहीं सके। पवन के पिता ने बताया कि रीमा इतनी शातिर निकलेगी।

यह भी पढ़ें : पति की हत्या कर पांच महीने तक प्रेमी संग मनाती रही रंगरेलियां, अचानक ऐसे खुला राज

ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा था। अब एहसास होता है कि यदि 16 अक्टूबर की रात्रि को वह रंगे हाथ नहीं पकड़ी जाती तो हमारा भी अंत उसके हाथों निश्चित था। वह अपने पति की नहीं हो सकी तो हमारी क्या होती। यदि यह भेद नहीं खुलता और उसकी राह में हम आड़े आते तो उसके हाथों हमारा मरना निश्चित था।