Viral video: विधायक वाजिब अली के नामांकन के दौरान एक वीडियो में कथित देश विरोधी नारे लगाने के मामले में विधायक वाजिब अली ने पुलिस के अधिकारियों से बात कर भाजपा नेता समेत कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
Viral video: विधायक वाजिब अली के नामांकन के दौरान एक वीडियो में कथित देश विरोधी नारे लगाने के मामले में विधायक वाजिब अली ने पुलिस के अधिकारियों से बात कर भाजपा नेता समेत कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि वीडियो देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया है।
विधायक वाजिब अली ने बताया कि सोशल मीडिया के कुछ वाट्सएप ग्रुपों में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनकी ओर से किए गए नामांकन के दौरान सभा में देश विरोधी नारे लगाना बताया जा रहा है। जबकि वीडियो को विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने यह लिखकर वायरल किया है कि देशहित में कार्य करने वालों की भावनाओं को आहत किया है। विधायक का कहना है कि धार्मिक उन्माद पैदा करने के उद्देश्य से एक साजिश कर वीडियो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में चुनावी हलचलों के बीच कई ठिकानों पर NIA के ताबड़तोड़ छापे, जानें क्या है बड़ी वजह?
पुलिस के अधिकारियों से वीडियो के बारे में चर्चा कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई। बता दें कि विधायक की ओर से नामांकन के दौरान एक रैली निकाली गई। सोशल मीडिया पर उस रैली के दौरान एक वीडियो में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के बाद अब चर्चा में आया ये सीनियर कांग्रेस प्रत्याशी, शादी को लेकर हुआ ये हैरान करने वाला खुलासा
अधिकारी बोले, सावधानी रखें सोशल मीडिया यूजर्स
नगर के इस मामले के बाद पुलिस भी एक्टिव मोड पर आ गई है। पुलिस का कहना है कि अब सोशल मीडिया यूजर्स को सावधानी रखने की आवश्यकता है। चुनाव के समय कोई भी असामाजिक तत्व इस तरह का फर्जी कंटेंट तैयार कर वायरल कर सकता है। इसे शेयर व लाइक करने वाले भी फंस सकते हैं। ऐसी पोस्ट से बचने की आवश्यकता है।