3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम भजनलाल की मां की बिगड़ी तबीयत, सांस लेने में हुई तकलीफ, जयपुर रेफर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गौमती देवी की रविवार को तबियत खराब हो गई। इस पर उन्हें तत्काल आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गौमती देवी की रविवार को तबीयत खराब हो गई। इस पर उन्हें तत्काल आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया। सीएम की मां को सुबह करीब 10 बजे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अब उनकी हालत में सुधार बताया है। हालांकि शाम को उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में जयपुर रेफर कर दिया गया।

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। यह थायराइड की मरीज हैं। उन्हें आईसीयू में लाकर उपचार किया गया।

सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल शर्मा के पुत्र कुणाल आरबीएम अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद उनकी मां को जयपुर रेफर कर दिया गया। सीएम की मां सीएम के जवाहर नगर स्थित मकान पर रह रही हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सीएम की मां गौमती देवी को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इस वजह से उन्हें भर्ती किया गया। शाम को उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल मतदान के बाद पहुंचे SMS अस्पताल, जानी मां की कुशलक्षेम