21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम भजनलाल की चेतावनी के बाद हरकत में आया डीग प्रशासन, हरियाणा बॉर्डर पर डाला पड़ाव

डीग जिले के पहाड़ी इलाके में हरियाणा व राजस्थान दोनों राज्यों से सटे पहाड़ों पर अवैध खनन व खनन सामग्री के परिवहन के लिए बने अवैध रास्तों को लेकर अचानक प्रशासन हरकत में आया है।

2 min read
Google source verification
Deeg administration

डीग। जिले के पहाड़ी इलाके में हरियाणा व राजस्थान दोनों राज्यों से सटे पहाड़ों पर अवैध खनन व खनन सामग्री के परिवहन के लिए बने अवैध रास्तों को लेकर अचानक प्रशासन हरकत में आया है।

एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने खनिज विभाग के अधिकारी व कलक्टर को चेतावनी दी थी। इस पर जिला कलक्टर उत्सव कौशल, एसपी राजेश मीणा, एसडीएम दिनेश शर्मा, सीओ गिर्राज मीणा भारी पुलिस बल के साथ बॉर्डर पर पहुंचे। जहां हरियाणा के नूंह जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त को आने के लिए सूचना भेजी है। साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी मामले से अवगत कराया गया है।

हरियाणा के अधिकारियों के आने के बाद अवैध रास्तों को जेसीबी से काटने की कार्रवाई शुरू की गई है। अभी एक रास्ते को काटा गया है। पैमाइश के आधार पर हरियाणा से जुड़े सभी रास्तों को एक-एक कर काटा जा रहा है। निरीक्षण में सामने आया है कि बड़े स्तर पर दोनों ही राज्यों के पहाड़ों पर राजस्थान के खनन माफिया गिरोह की ओर से अवैध खनन किया जा रहा है।

यहां तक माइंस में इतना अवैध खनन किया गया है कि पानी तक निकल आया है। जिला कलक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है। साथ ही फोरमैन को चार्जशीट दी है। साथ ही अन्य अधिकारियों को नोटिस दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने 24 अप्रेल के अंक में 'खनन माफिया ने राजस्थान-हरियाणा के बीच बना दी छह किमी की सडक़' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। 25 मार्च को खुद हरियाणा के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया था, लेकिन खनन माफिया गिरोह के दबाव में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई। इसके बाद दो अप्रेल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीसी में इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी। तब जाकर प्रशासन हरकत में आया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में माफियाओं ने इस कदर किया अवैध खनन, पाताल तोड़कर निकल आया पानी