
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/भरतपुर/बयाना। REET Mains Result 2023: बयाना-हिण्डौन के पीलूपुरा पर बुधवार से रीट भर्ती 2018 में नियुक्ति से वंचित रहे एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से अनिश्तिकालीन धरना शुरू किया गया है। पीलूपुरा (कारबारी) स्मारक स्थल पर शुरू किए गए धरने पर करीब एक दर्जन अभ्यार्थी धरने पर बैठे हैं। जिनका कहना है वह कि रीट भर्ती 2018 प्रकिया में रिजर्व रखे गए 4 प्रतिशत यानी 372 पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
समझौता होने के बाद भी नहीं दी नियुक्ति
धरने पर बैठे अभ्यार्थियों ने बताया कि आरक्षण आन्दोलन के दौरान फरवरी 2019, अक्टूबर 2020 और 25 दिसंबर 2022 में सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच समझौते हुए थे। समझौते में रीट 2018 के शेष 4 प्रतिशत 372 पदो पर एमबीबी वर्ग के युवाओ को नियुक्ति देने का बिंदू भी शामिल था। अभ्यार्थियों का कहना है कि आरक्षण आन्दोलन के दौरान हुए समझौते में मंत्रिमण्डल समिति ने 7 दिन के अन्दर नियुक्त देने का लिखित दावा किया था। लेकिन 4 साल गुजर जाने के बावजूद अभी तक 372 पदों पर नियुक्ति नहीं दी गई है। इसमें समाज के बेरोजगार युवाओं में आक्रोश हैं। युवाओं ने बताया कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
पीलूपुरा पर 23 मई को गुर्जर आरक्षण की 15वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी के चलते एमबीसी वर्ग के युवाओं ने समाज के बीच अपनी मांग रखने के लिए यह आन्दोलन शुरू किया है। इससे समाज के लोगों के जरिए शेष 4 प्रतिशत यानी 372 पदों पर नियुक्त देने के लिए सरकार पर दबाब बनाया जाने के लिए समाज के बीच अपनी बात रखेंगे। युवाओं ने बताया कि इस सभा में गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के संयोजक रहे स्व.कर्नल किरोडी सिंह के पुत्र विजय सिंह बैंसला भी आएंगे।
Published on:
18 May 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
