
प्रतीकात्मक तस्वीर
भरतपुर जिले के नदबई में लखनपुर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर का सोशल मीडिया पर की पोस्ट में पुलिस को चुनौती दी गई है। इसमें बदमाश ने वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि पुलिस उन्हें परेशान न करे, वरना् विकास दुबे में यूपी पुलिस ने जितनी गोलियां नहीं मारी होंगी, जितनी गोलियां हम देंगे। यह बदमाश पिछले कुछ माह पूर्व आरडी गर्ल्स कॉलेज के सामने कथित पत्नी को लेने आया था। जहां पुरानी रंजिश को लेकर किसी ने उसके पैर में गोली मार दी थी।
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के माध्यम से बदमाश के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह बदमाश लखनपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। साथ ही गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड में जिस सौरभ लुलहारा का नाम आया था, यह हिस्ट्रीशीटर उसी का दोस्त बताया गया है। लाल रंग की टी-शर्ट में रोडवेज बस में घुसकर फायरिंग करने वाला सौरभ ही था। ज्ञात रहे कि पुलिस की ओर से हाल में बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने व बदमाशों से संबंधित पोस्ट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है, लेकिन कार्रवाई के बाद भी बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में बुधवार को मृतक कुलदीप की मां और बहन ने पुलिस और हमलावर पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बहन ऋचा का आरोप है कि हमलावरों पर पुलिस ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की। यदि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की होती तो ये घटना नहीं होती और ये दिन नहीं देखने पड़ते। इसलिए सभी चालानी गार्ड को सस्पेंड कर हमलावरों के खिलाफ एनएसए की धारा के तहत कार्रवाई की जाए। ऋचा ने घटना से पहले बस में से उतरी महिला की भी जांच करने की मांग की है।
Published on:
20 Jul 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
