scriptRajasthan Heavy Rainfall: राजस्थान के इस बांध में पानी की अधिक आवक, खोले गए 3 गेट; लोगों को भी किया गया सतर्क | gates opened Due to excessive inflow of water in Panchna Dam of Karauli | Patrika News
भरतपुर

Rajasthan Heavy Rainfall: राजस्थान के इस बांध में पानी की अधिक आवक, खोले गए 3 गेट; लोगों को भी किया गया सतर्क

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते प्रदेश के कई बांधों में पानी की भरपूर आवक देखने को मिल रही है। करौली जिले के पांचना बांध में भी पानी की अत्यधिक आवक हुई, जिसके चलते बांध के 3 गेट खोल दिए गए हैं।

भरतपुरAug 09, 2024 / 05:15 pm

Suman Saurabh

gates opened Due to excessive inflow of water in Panchna Dam of Karauli
बयाना, भरतपुर। करौली के पांचना बांध में फिर से पानी की अधिक आवक के चलते पांचना बांध के तीन गेट खोलकर गुरूवार को फिर से पानी की निकासी बयाना की गंभीर नदी में की है। पांचना बांध का पानी तेज रतार के चलते यह पानी बयाना की गंभीर नदी में शुक्रवार तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी को लेकर एक बार फिर प्रशासन की ओर से नदी बहाव क्षेत्र के आस पास रहने वाले गांव के लोगों को सर्तक कर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर पंचायत समिति के बीडीओ नरेन्द्र गुर्जर की ओर से भी ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों से सर्तक और सावधान रहने की अपील की है।
एसडीएम कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासन अधिकारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि पांचना बांध के तीन गेट खोले गए हैं। जिनसे बयाना की गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया है। इस पानी को लेकर नदी के आस पास रहने वाले लोगों और ग्रामीण किसानों सहित पशुपालकों को सावधान किया गया है कि वह सुरक्षित स्थान पर अपने पशुओं को रखें।
बयाना के खिरकवास में दो युवको की नदी में डुबने से हो चुकी है मौत : पांचना बांध के पानी के बयाना की गंभीर नदी में एक सप्ताह पूर्व छोड़ने से गांव खिरकवास में दो किशोरों के पानी में डुबने से मौत हो चुकी है। इसके बाद प्रशासन ने सर्तकता बरतने के विशेष निर्देश दिए हैं। पांचना के पानी को गंभीर नदी में छोड़ने की खबर मिलते ही बयाना प्रशासन पटवारी, सचिव और ग्राम पंतायतों सरपंच व आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News/ Bharatpur / Rajasthan Heavy Rainfall: राजस्थान के इस बांध में पानी की अधिक आवक, खोले गए 3 गेट; लोगों को भी किया गया सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो