
Looteri Dulhan: भरतपुर। डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में लुटेरी दुल्हन का एक और मामला सामने आया है। एक लाख रुपए में शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन दूसरे ही दिन करीब छह लाख रुपए आभूषण लेकर फरार हो गई। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले हुए हैं।
पुलिस के अनुसार आजऊ निवासी सोहनलाल ने दर्ज कराए मामले में बताया है कि करीब 20 दिन पहले राजन सिंह पुत्र रामसिंह जाट निवासी झारकई तहसीलद नदबई एवं सौरभ पुत्र हरिराम निवासी पचौरा थाना कुम्हेर से बेटे आतेंद्र की शादी की बात की। उन दोनों के अलावा परिजनों व भाई तेज सिंह को लेकर लडक़ी वालों के घर बांके गांव तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश पहुंचे। जहां लड़की वालों ने बातचीत कर 17 फरवरी 2024 को शादी कराने की बात तय की।
बेटे, भाई व अन्य के साथ लडक़ी वाले ईश्वरीसिंह के यहां पहुंचे। जहां उसी दिन वरमाला के जरिए शादी हुई। राजन सिंह, सौरभ, ईश्वरीप्रसाद व लडक़ी के पिता को एक लाख रुपए दिए। 19 फरवरी को देवी-देवताओं की रस्में पूजा को पहनावे को एक हार 20 ग्राम, लड़ 15 ग्राम, तीन अंगूठी 12 ग्राम, टॉप्स चार ग्राम, चार चूड़ी 30 ग्राम, एक मंगलसूत्र चार ग्राम व चांदी के आभूषण, एक जोड़ी तोडिय़ा, एक कमर कौंधनी 400 ग्राम आदि के आभूषण दे दिए। 20 फरवरी को पूजा सभी परिजनों को खाने व दूध में नींद की गोलियां खिलाकर सभी आभूषणों को लेकर चोरी कर फरार हो गई।
डेढ़ महीने पहले ही पकड़ी जा चुकी Looteri Dulhan
27 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के चंदौली कोतवाली थाने में मई तहसील नदबई थाना लखनपुर के निवासी संजय सिंह ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि वह 29 लोगों से अब तक शादी कर चुकी थी।
मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला व उसके परिजन उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। एक लाख रुपए शादी कराने की बात एफआइआर में कही गई है। जल्द घटना की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
आशुतोष सिंह, एसएचओ, कुम्हेर
Published on:
22 Feb 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
