
IPS officers accept PM Modi's fitness challenge
भरतपुर।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के शुरू किए फिटनेस चैलेंज ‘हम फिट तो इण्डिया फिट’ ने शुक्रवार शाम भरतपुर में भी फिटनेस का नजारा देखने को मिला। खेल मंत्री और पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज को लेकर आईजी आलोक वशिष्ठ शुक्रवार शाम अधीनस्थों के साथ शहर की सडक़ों पर पैदल निकले।
आईजी आलोक वशिष्ठ और साथी अधिकारीयों के साथ सड़क पर पैदल चलते देख कर एक बार को राहगीरों और लोगों में हलचल मच गई। जब पुलिस अधिकारियों से आमजन और सीएलजी सदस्यों से बातचीत की तो सभी समझ गए कि पुलिस अधिकारी ईद की पूर्व संध्या पर पुलिस बाजारों में पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
आईजी आलोक वशिष्ठ शुक्रवार शाम करीब सात बजे बिजली चौराहा पर पहुंचे। उनके साथ सीओ सिटी एडी रत्नू, मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेश पाठक, अटलबंध थाना प्रभारी कमलेश मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी बिजली घर चौराहा से पैदल चलकर बाजारों से होकर कुम्हेर गेट तक गए।
आईजी आलोक वशिष्ठ ने बताया कि यह पीएम मोदी के आईपीएस अधिकारियों को दिए गए फिटनेस चैलेंज के तहत किया गया। पुलिस अधिकारी इसके जरिए आजजनता से रूबरू होने के साथ ही सीएलजी के सदस्यों से चर्चा की। अधिकारियों के इस तरह से पैदल गश्त करने से अधीनस्थों का भी मनोबल बढ़ता है। इसके साथ ही ईद की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी हो गया।
क्या है pm modi के फिटनेस वीडियो में?
प्रधानमंत्री मोदी के 1 मिनट 48 सेकेंड के वीडियो में मोदी पार्क में कई तरह के योग के अभ्यास कर रहे हैं। पीएम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि मैं अपने सुबह की कसरत करने का वीडियो जारी कर रहा हूं। योग से अलग मैं प्रकृति से जुड़े पंचतत्व से भी प्रभावित हूं। पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश। ये काफी रिफ्रेश फील कराता है।
Updated on:
16 Jun 2018 02:34 am
Published on:
16 Jun 2018 01:24 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
