6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Rajasthan Gangster Kuldeep Jaghina : एनकाउंटर के भय से डीग पहुंचे तीन आरोपियों ने किया सरेंडर

-एक दिन पहले आईजी ने इनाम राशि बढ़ाकर की थी 50-50 हजार रुपए -कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के क्षेत्र में आता है डीग कोतवाली थाना

2 min read
Google source verification
Kripal Jaghina Murder case : एनकाउंटर के भय से डीग पहुंचे तीन आरोपियों ने किया सरेंडर

Kripal Jaghina Murder case : एनकाउंटर के भय से डीग पहुंचे तीन आरोपियों ने किया सरेंडर

भरतपुर. 12 जुलाई को जयपुर जेल से भरतपुर रोडवेज बस से पेशी पर लाए जा रहे गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड के तीन आरोपियों ने गुरुवार सुबह अचानक सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के लिए भी आरोपियों ने जिले के डीग में कोतवाली थाने को ही चुना। बताते हैं कि एक गाड़ी आरोपियों को कोतवाली के पास भीड़-भाड़ वाले बाजार में ही छोडकऱ गई थी। एक दिन पहले ही आईजी रूपिंद्र सिंघ ने चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए की इनाम की राशि को बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए किया था। इससे आरोपियों पर दबाव बढ़ता जा रहा था। हालांकि यह भी सामने आया है कि आरोपियों को डर था कि अब पुलिस उनका एनकाउंटर भी कर सकती है। क्योंकि पिछले तीन दिन से पुलिस अधिकारियों पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव पड़ रहा था।
कुलदीप जघीना हत्याकांड में नामजद आरोपी लोकेंद्र उर्फ लौकी पुत्र भंवरसिंह गुुर्जर निवासी मालीपुरा, पंकज पुत्र रविन्द्र जाट निवासी तीन थोक जघीना तथा देवेेन्द्र पुत्र देवीसिंह जाट निवासी पपरेरा कुम्हेर मुख्य बाजार से होकर डीग कोतवाली थाना पहुंचे। जहां पहुंचते ही उन्होंने पुलिस को खुद के बारे में बताया। साथ ही आरोप लगाया कि उन्हें 15 दिन में जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें राजनीतिक दबाव में मारे जाने का डर था। इसलिए उन्होंने कोतवाली में सरेंडर किया। भरतपुर के मथुरा गेट थाने में तीनों आरोपियों को ले जाया गया। एडिशनल एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय की मौजूदगी में पुलिस उनसे पूछताछ की जा रही है। अब सिर्फ एक आरोपी रौविन उर्फ रॉबिन पुत्र भरतसिंह जाट निवासी अल्लादीन कॉलोनी रेल्वे स्टेशन भरतपुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह भी पढ़ें : पांच साल पहले एनकाउंटर के डर से गैंगस्टर कुलदीप जघीना ने किया था सरेंडर

थानेदार साहब...कुलदीप के ससुराल वाले हमें मार देंगे

सरेंडर करने आए लोकेंद्र ने कहा कि हलैना थाने में जहां मामला दर्ज है, उसके पास ही कुलदीप जघीना का ससुराल सरसेना गांव है। कुलदीप के ससुराल वालों ने 15 दिन में हमें खोजकर मारने की धमकी दी है। पुलिस ने हमारे ऊपर इनाम रखा हुआ है। अब आरोपी यह दावा कर रहे हैं कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें : स्पेशल पीपी ने किया स्पेशल मेल और रच गया हत्या का खेल