21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर में विवाहिता ने की आत्महत्या, चार महीने पूर्व हुई थी शादी

बयाना कस्बे के भीतर बाड़ी मोहल्ला में बीमारी से परेशान 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan police

प्रतीकात्मक तस्वीर

भरतपुर। बयाना कस्बे के भीतर बाड़ी मोहल्ला में बीमारी से परेशान 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी (25) पुत्री मुकेश कुमार ओझा निवासी खेड़ा जाट तहसील फतेहपुर सीकरी (उत्तरप्रदेश) की शादी करीब चार माह पूर्व बयाना निवासी नवीन शर्मा पुत्र रूपेन्द्र कुमार शर्मा के साथ हुई थी।

शादी के बाद शिवानी अपने पति के साथ घर की तीसरी मंजिल पर रह रही थी। शिवानी के छोटे भाई शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन शादी से पहले से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी और लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी। बताया गया है कि बीमारी से तंग आकर शिवानी ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें : पूर्व पति ने महिला का यौन शोषण कर कुएं में फेंका, अर्द्धनग्न हालत में रातभर पाइप पकड़े रही…

घटना की जानकारी मिलते ही बयाना कोतवाली पुलिस और पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर बयाना उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार की स्थिति के बारे में बताया गया है कि मृतका के सास-ससुर ग्राउंड फ्लोर पर छोटे बेटे के साथ रहते हैं, जबकि शिवानी और उसका पति मकान की तीसरी मंजिल पर निवासरत थे। उसी मंजिल पर यह दु:खद घटना घटी। बयाना के डिप्टी कलक्टर की ओर से प्रकरण की जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।