25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर में फिर दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारी को मारी गोली, भीड़ ने एक को पकड़ा, जमकर की धुनाई

राजस्थान के भरतपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। सोमवार को शहर के कोतवाली थाने से महज डेढ़ सौ मीटर दूर मुख्य बाजार में एक व्यापारी को गोली मार दी।

2 min read
Google source verification
miscreants shot businessman injured in bharatpur

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। रविवार शाम बदमाशों ने अटलबंध थाने से 300 मीटर की दूरी पर हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी के सिर में दिनदहाड़े तीन राउंड गोली मारकर हत्या के मामले में अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे, सोमवार को शहर के कोतवाली थाने से महज डेढ़ सौ मीटर दूर मुख्य बाजार में एक व्यापारी को गोली मार दी। इससे व्यापारी गंभीर रूप घायल हो गया। घायल व्यापारी को आरबीएम अस्पताल में कराया भर्ती। फायरिंग की घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा एवं आईजी रूपेंद्र सिंह के अलावा जिला कलेक्टर लोक बंधु आरबीएम अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार में सोमवार दोपहर को बाइक पर आए चार बदमाशों ने दिन दहाड़े दुकानदार अजय सर्राफ को गोली मार दी। व्यापारी अजय सर्राफ के जांघ में दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बाजार में अचानक हुई फायरिंग की दशहत फैल गई। घटना के बाद चार बदमाशों मे से तीन तो मौके भाग गए और एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट के इरादे आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

व्यापार महासंघ ने दी पुलिस को चेतावनी
फायरिंग के घटना के बाद व्यापारी एकत्रित हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापार महासंघ के संजीव गुप्ता ने बताया कि शहर में लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही है। बीच बाजार में बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है और पुलिस देखती रह जाती है। संजीव गुप्ता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि शहर में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और पुलिस का अपराधियों में कोई भय नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था सुधारे वरना अनिश्चितकालीन के लिए बाजार बंद करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर गैंगवार: थाने से 300 मीटर दूर हिस्ट्रीशीटरअजय झामरी की गोली मारकर हत्या

अस्पताल पहुंचे एसपी और कलक्टर
फायरिंग में घायल हुए व्यापारी अजय सर्राफ को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अयज में जांघ में दो गोली लगी है। सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा एवं आईजी रूपेंद्र सिंह के अलावा जिला कलेक्टर लोक बंधु आरबीएम अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : भरतपुर बना बदलापुर: 2 साल में बदले की आग में हुए 7 हत्याकांड

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
बता दें कि रविवार को शहर के हीरादास बस स्टैंड क्षेत्र में थाना अटल बंध से महज 300 मीटर दूर गलबलिया ट्रेडर्स व चौधरी मैरिज होम के सामने एक बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने थाना लखनपुर के हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी के सिर में दिनदहाड़े तीन राउंड गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके से गंभीर हालत में पड़े अजय झामरी को लेकर पुलिसकर्मी जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां आईसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।

बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग