
जयपुर/भरतपुर। Nasir Junaid Murder Case: नासिर-जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जघन्य अपराध में वांछित 10000 रुपए के इनामी अपराधी मोनू राना और गोगी को भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में आठ बदमाश फरार थे , अब दो को अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था। बाकि बचे हुए छह साथियों पर भी पांच-पांच हजार का इनाम है और अब उनकी भी तलाश की जा रही है। उम्मीद यही है कि वे जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर एवं पुलिस अधीक्षक भरतपुर आज प्रेस कांफ्रेंस में मामले का पूरा खुलासा करेंगे।
यह है पूरा मामला:
दरअसल 15 फरवरी को हरियाणा में बोलेरो गाड़ी में जली अवस्था में भरतपुर के घाटमिका इलाके में रहने वाले नासिर और जुनैद के शव मिले थे। जांच पड़ताल में पता चला कि हरियाणा के कुछ कथित गौरक्षकों ने इन लोगों को जलाकर मार दिया। भरतपुर पुलिस ने बताया कि जुनैद पर गो तस्करी के 5 केस पहले से दर्ज थे। वह राजस्थान पुलिस का इनामी वांटेड भी था।
नासिर और जुनैद के भाई ने बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं पर अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच की तो यह संख्या और ज्यादा पहुंच गई। पिछले दिनों पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा था। उसके बाद लगातार पुलिस पर दबाव बन रहा था अन्य आरोपियों को पकड़ने का। आखिर अन्य आरोपियों में से दो गोगी और मोनू को भी अरेस्ट कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में असुद्दीन औवेसी ने भरतपुर पुलिस और राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए थे। औवेसी ने सरकार पर लापरवाही बरतने के आरोप मंढे थे। जबकि सरकार इस मामले में दोनो मृतकों के परिवारों को 25- 25 लाख रुपए दे चुकी है।
Published on:
14 Apr 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
