
भरतपुर . मंशा देवी मंदिर के पास सुजानगंगा के किनारे किया गया दीपदाप और आरती करते सीएम। (फोटो पत्रिका)
CM Bhajan Lal Bharatpur Visits : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंगा दशमी पर गुरुवार को भरतपुर पहुंचे। सीएम ने गंगा मंदिर में शाम को महाआरती कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वहीं मंशा माता मंदिर के पास सुजान गंगा नहर के घाट पर पहुंचकर आरती एवं दीपदान किया।
सीएम भजनलाल ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की सफलता के लिए गंगा मंदिर में महाआरती की। मंदिर परिसर में महिलाओं को गंगा जल एवं तुलसी का पौधा तथा प्रसादी वितरण किया। प्रमुख शासन सचिव देवस्थान विभाग डॉ. के.के. पाठक के नेतृत्व में जयपुर एवं मथुरा से आए पंडितों की ओर से मंत्रोच्चार के साथ महाआरती कराई।
सीएम भजनलाल ने सुजान गंगा के किनारे भ्रमण किया तथा जिला प्रशासन को पर्यटन के रूप में इस क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश दिए। सीएम ने यातायात चौराहा स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने एमएसजे कॉलेज खेल मैदान में हरियाळो राजस्थान के तहत कदम्ब का पौधा लगाया।
सीएम भजनलाल का हेलीपैड पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, नदबई विधायक जगत सिंह, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली आदि ने अगवानी की।
Published on:
06 Jun 2025 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
