7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थानी छोरे का कमाल, इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर चुने गए अव्यांश सिंह

Bharatpur News : राजस्थानी छोरे की मेहनत लाई रंग। भरतपुर के युवा क्रिकेटर अव्यांश सिंह इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर चुने गए। इस वजह से भरतपुर में जश्न का माहौल है। जानें पूरी न्यूज।

Rajasthani Boy Amazing Bharatpur Good News Avyansh Singh selected Indian cricket team Net Bowler in England
फाइल फोटो

Bharatpur News : भरतपुर के लिए अच्छी खबर। राजस्थानी छोरे ने किया कमाल। भरतपुर के युवा बल्लेबाज और राइट आर्म ऑफ स्पिनर बॉलर अव्यांश सिंह को इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम का नेट बॉलर के रूप में टीम को अभ्यास करने के लिए चुना गया है।

अव्यांश सिंह का इंग्लैंड में ऑलराउंडर प्रदर्शन जारी

जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि अव्यांश सिंह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की काउंटी डिवीजन लीग खेलने के लिए कांटेक्ट प्लेयर के रूप में 6 माह के लिए इंग्लैंड गए हैं, वहां उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के आधार पर काउंटी डिवीजन लीग में से 10 बेस्ट बॉउलरों को सलेक्ट किया गया है, जिसमें से एक अव्यांश सिंह भी हैं और यह सभी 10 खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में रहेंगे। भारतीय टीम का प्रेक्टिस सेशन बैक हम काउंटी क्रिकेट क्लब में हुआ।

भरतपुर कार्यालय पर बांटी गईं मिठाइयां

इससे पूर्व अव्यांश इंग्लैंड-ए टीम के भी नेट बॉलर रह चुके हैं तथा राजस्थान की अंडर-23 टीम में भी खेल चुके हैं। अव्यांश की इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई।

जिला क्रिकेट संघ अफसर रहे मौजूद

इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार रहे।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बिजली प्रबंधन के बड़े पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां, भजनलाल सरकार ने मंगाई जानकारियां