6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाट आरक्षण आंदोलन : जयपुर पहुंचे प्रतिनिधि, सीएम से होगी वार्ता, जानिए लेटेस्ट अपडेट

भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को छठे दिवस जयचोली के पास मुंबई रेलवे ट्रैक के निकट महापड़ाव जारी रखा गया। महापड़ाव स्थल पर रामलला की पूजा अर्चना की गई। साथ ही 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम की ओर से गठित कमेटी के साथ वार्ता के लिए रवाना हो गया।

2 min read
Google source verification
jat_aarakshan_in_rajasthan.jpg

भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को छठे दिवस जयचोली के पास मुंबई रेलवे ट्रैक के निकट महापड़ाव जारी रखा गया। महापड़ाव स्थल पर रामलला की पूजा अर्चना की गई। साथ ही 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम की ओर से गठित कमेटी के साथ वार्ता के लिए रवाना हो गया। जहां देर शाम उनकी कमेटी के साथ बातचीत हुई। हालांकि देर शाम कमेटी के साथ हुई वार्ता में कुछ बिंदुओं पर सहमति बन गई, लेकिन दूसरे दौर की वार्ता मंगलवार को दोपहर 12 बजे विधानसभा में सीएम के साथ होगी, जो कि उनके चैंबर में होगी। दरअसल सीएम को खाटू श्याम मंदिर और सलालसर के लिए जाना था। इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी।

जयपुर रवाना होते समय आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार ने कहा कि सरकार को 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की सूची भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि वार्ता में जो बातें होगी। जिन बिन्दुओं पर सहमति बनेगी। उनको आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक डीग-कुम्हेर के पूर्व विधायक महाराजा विश्वेन्द्र व महापड़ाव में समाज के सामने रखा जाएगा। इसी महापड़ाव के जाजम पर महाराजा विश्वेन्द्र के निर्देशन में सबकी सहमति से जो निर्णय होगा वो होगा। सरकार हमारी मांग को गंभीरता से ले रही है। अगर वार्ता में सहमति नहीं बनती है तो आरक्षण संघर्ष समिति जो आन्दोलन की आगे की रणनीति तैयार करेगी उसके अनुसार आन्दोलन किया जाएगा। बच्चों के भविष्य का सवाल है। इस बार आरपार की लड़ाई होगी। वार्ता के लिए आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार, रूपवास-बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत, दिलीपसिह करीली, कैप्टेन जयसिंह नगला अगोरी, धर्मेंद्रसिंह सोलंकी पुरावाई खेड़ा, भोजेन्द्रसिंह बिनउआ, सुनील सरपंच नोहरदा, ईश्वरसिंह बल्लभगढ, करतार सरपंच जनूथर, महाराजसिंह कटारा, विमला जयपुर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया ऐसा फैसला, सामने आई बड़ी अपडेट

इनका कहना है
पहले दौर की वार्ता कमेटी के साथ हो चुकी है। इसमें सकारात्मक वार्ता हुई है। बाकी 23 जनवरी को विधानसभा में ही सीएम के साथ उनके चैंबर में वार्ता होगी। जो कि एक घंटे की होगी।
नेमसिंह फौजदार, अध्यक्ष, भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति

यह भी पढ़ें- महापड़ाव स्थल पर लाठी-फरसा लेकर पहुंची महिलाएं...!