29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 घंटे बाद मोबाइल टॉवर से उतरे बाबा नारायणदास, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

551 दिन से चल रहा था गांव पसोपा में आंदोलन, 31 घंटे बाद मोबाइल टॉवर से उतरे बाबा नारायणदास। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह बोले, 15 दिन में दोनों पहाड़ों में आवंटित लीजों को घोषित कराएंगे वन संरक्षित क्षेत्र फिर आश्वासन पर आंदोलन हुआ समाप्त।

2 min read
Google source verification
Saint Protest Against Mine Mining End After Govt Action

31 घंटे बाद मोबाइल टॉवर से उतरे बाबा नारायणदास, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

आदिबद्री व कनकांचल पर्वत को खनन मुक्त कराने की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन ने बुधवार को बड़ा रूप ले लिया, जब वार्ता को लेकर सहमति नहीं बनी तो सुबह साढ़े 11 बजे गांव पसोपा में धरनास्थल पर विजय बाबा ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। ऐसे में तुरंत ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल आदि डालकर आग बुझाई और बाबा को जिला मुख्यालय स्थित आरबीएम अस्पताल भर्ती कराया। जहां से शाम करीब साढ़े चार बजे उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। बाबा करीब 80 प्रतिशत से अधिक झुलसे हैं। उन्हें इंफेक्शन की भी आशंका बनी हुई है। वहीं 31 घंटे गुजरने के बाद बाबा नारायणदास मोबाइल टॉवर से उतर गए। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शाम को धरनास्थल पर पहुंच कर आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।


जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले बाबा हरिबोलदास की ओर से आदिबद्री व कनकांचल पर्वत को खनन मुक्त कराने की मांग को लेकर 19 जुलाई को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास के सामने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन ने वार्ता कर समय मांगा था। इस पर आत्मदाह को स्थगित कर दिया गया था। 19 जुलाई की सुबह गांव पसोपा में ही बाबा नारायणदास मोबाइल टॉवर चढ़ गए। दो बार वार्ता होने के बाद भी सहमति नहीं बनने पर वह मोबाइल टॉवर से नहीं उतरे। इसको लेकर बुधवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ वार्ता कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन वार्ता से पहले विजय बाबा ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की, इससे प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद जिला कलक्टर आलोक रंजन, आईजी गौरव श्रीवास्तव, एसपी श्याम सिंह, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने साधु-संतों से बात कर नारायणदास बाबा को मोबाइल टॉवर से उतारा। तब जाकर दोनों के बीच वार्ता हुई। वार्ता के बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को गांव पसोपा स्थित धरना स्थल पर बुलाया गया। जहां कैबिनेट मंत्री सिंह ने आश्वासन दिया कि अगले 15 दिन में आदिबद्री व कनकांचल पर्वत को लेकर जो मांग की गई है, वह पूरी हो जाएगी।