7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: दादा की अस्थियां बहाई, फिर नदी में नहाने उतरे 5 भाई, 2 की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के करीब 35 सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली से यूपी के सोरोजी गए थे। नहाते समय डूबने से दो की मौत हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
bharatpur news

फाइल फोटो

राजस्थान के भरतपुर में चिकसाना थाना इलाके के पीरनगर गांव निवासी दो युवकों के मंगलवार को उत्तरप्रदेश के सोरोजी में गंगा नदी के कछला घाट पर डूबने से हुई मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। दोनों युवक अस्थियां विसर्जन के लिए गए थे।

झाड़ियों में फंसा मिला शव

पुलिस ने बताया कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ 90 वर्षीय दादा अमर सिंह की अस्थियां विसर्जन के लिए सोरोजी गए दो चचेरे भाई सुमित सिंह (17) और समीर सिंह (16) के शव कछला घाट से करीब आठ किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसे मिले। दोनों के शव बदायूं अस्पताल की मोर्चरी से पोस्टमार्टम के बाद भरतपुर लाए जाएंगे।

यह वीडियो भी देखें

उत्तर प्रदेश गए थे 35 सदस्य

प्राप्त जानकारी के अनुसार दादा की अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के करीब 35 सदस्यों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से सोरोजी गए इन लोगों में से नहाते समय भोला (24), अमित (26), मोनू (18), सुमित सिंह एवं समीर सिंह गहरे पानी में चले गए और पांचों भाई डूबने लगे। इस दौरान एक नाविक ने तीन भाइयों को बचा लिया, लेकिन दो सुमित एवं समीर को नहीं बचाया जा सका। हादसे की सूचना के बाद पीरनगर गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद समीर और सुमित को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दोनों का शव सोमवार को झाड़ियों में फंसा मिला। फिलहाल उनके शवों को बदायूं अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में रोडवेज बस-ट्रेलर में भिड़ंत, 7 घायल, मच गई चीख-पुकार