6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पूर्व प्रधान के घर डकैती मामले में दो और फरार आरोपी गिरफ्तार

भुसावर थाना पुलिस ने गांव पथैना में पूर्व प्रधान के घर डकैती मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें बापर्दा पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व प्रधान के घर डकैती मामले में दो और फरार आरोपी गिरफ्तार

पूर्व प्रधान के घर डकैती मामले में दो और फरार आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. भुसावर थाना पुलिस ने गांव पथैना में पूर्व प्रधान के घर डकैती मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें बापर्दा पकड़ा है। इससे पहले एक आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। जबकि शामिल दो आरोपी इसमें यूपी से 50 हजार रुपए और भरतपुर से 5 हजार के इनामी आरोपी विनोद जाट व बॉबी जाट की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि गत 24 सितम्बर को भूपेन्द्र सिंह पुत्र ठाकुर धु्रवसिंह जाट निवासी पथैना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि रात में वह और उसकी पत्नी राजकुमारी अंदर कमरे में सो रहे थे। रात में अज्ञात 6 -7 नकाबपोश बदमाश मकान का दरवाजा तोड़कर मकान में घुस आए। इन्होंने उसे व उसकी पत्नी पर हथियार लगाकर कमरे में रखे लाईसेंसी हथियार (दो बंदूक व एक रिवाल्वर) को लेकर भाग गए।

प्रकरण में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने गत 6 अक्टूबर को कुख्यात अपराधी विनोद जाट निवासी पथैना की अंतरराज्जीय गैंग के सदस्य सोनू कुमार पुत्र प्रभूदयाल नाई निवासी राधा नगर थाना सेवर को वापर्दा गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि वारदात में आरोपी विनोद, बॉबी, लोकेन्द्र सिंह उर्फ लम्बू व दीपक भी शामिल थे। जांच करते हुए गैंग के अन्य सदस्य फरार आरोपी दीपक पुत्र अजय सिंह जाट निवासी कस्बा बयाना व लोकेन्द्र उर्फ लम्बू पुत्र रमेशचन्द जाट निवासी सुभाषनगर थाना कोतवाली भरतपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपियों से शेष फरार आरोपियों को लेकर पूछताछ चल रही है। कार्रवाई टीम में एएसआई महेशचंद, कांस्टेबल सुमेर सिंह, हिम्मत, कांस्टेबल चालक हिम्मत, राजकुमार शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग