
Philippines Girl Marry Rajasthani Boy: फिलीपींस की युवती रहलिन (Marry Rahlin-Amitraj Love Story) को भरतपुर के एक युवक से प्यार हो गया। करीब 13 साल तक दोनों के बीच चला प्यार शादी तक जा पहुंचा। छह महीने पहले दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई। अब जिला कलक्टर लोकबंधु ने उन्हें बुधवार को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र दिया।
हुआ यूं कि फिलीपींस युवती मेरी रहलिन वर्ष माह 2012 में अपने परिजनों के साथ भरतपुर घूमने आई थी। उस समय उसकी मुलाकात कोठी गुलजार बाग निवासी अमितराज से होटल के रिसेप्शन पर हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों फोन पर एक-दूसरे से बात करने लगे। बात प्यार तक जा पहुंची तो दो साल पहले फिलीपींस घूमने के लिए अमितराज गया तो वहां उसके परिजनों से भी बातचीत हो गई। ऐसे में दोनों के ही परिजन शादी के लिए राजी हो गए। करीब छह महीने पहले दोनों के परिजनों की सहमति से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी कराई गई। युवक माइक्रो सॉफ्टवेयर कम्पनी में काम करता है। वहीं मेरी रहलिन फिलीपींस में प्राइवेट कंपनी में की नौकरी करती है। अमितराज के पिता अधिवक्ता महाराज सिनसिनवार न्यायालय में स्पेशल पीपी हैं। वहीं युवती मेरी रहलिन के तीन भाई और एक बहन है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के 5 अनूठे विवाह: शादियां बहुत देखी होंगी आपने, लेकिन ऐसे 5 अनोखे विवाह नहीं
Published on:
25 Jan 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
