5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में यात्रा के समय महिलाएं रहें सावधान, कहीं आप के साथ भी ना हो जाए यह वारदात

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में महिला यात्रियों के आभूषण रुपए व कीमती सामान चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
train_travel.jpg

भरतपुर/जोधपुर। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में महिला यात्रियों के आभूषण रुपए व कीमती सामान चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने लूणी व पाली जिले के रोहट रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य का फायदा उठाकर पांच वारदातें करना स्वीकार किया है।


उपाधीक्षक (जीआरपी) गौतम जैन ने बताया कि लूणी व रोहट रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा है। गत दिनों इन दोनों रेलवे स्टेशन के बीच रेलगाड़ी में महिला यात्रियों के कीमती आभूषण व रुपए चोरी की घटनाएं हुई। मारवाड़ जंक्शन जीआरपी थानाधिकारी प्रहलाद राम के नेतृत्व में साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपेंद्र पाल सिंह ने जांच शुरू की।


इस सुराग से तलाश के बाद उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कौह गांव निवासी पवन कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण ठाकुर, मूलत: बुलंदशहर जिले के किसान नगर हाल मथुरा निवासी निन्नू उर्फ जितेंद्र पुत्र जीतपाल पुरी और मूलत: सवाई माधोपुर जिले में गंगापुर सिटी की नसिया कॉलोनी हाल भरतपुर के मथुरा गेट निवासी रवि कुमार उर्फ जीतू पुत्र पप्पू लाल कुम्हार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी के जेवर बरामद किए गए हैं।


सावधान रहें...ऐसे करते थे वारदात
आरोपी जनरल टिकट लेकर रेलगाड़ी में यात्रा करते हैं। रात होने पर स्लीपर कोच में पहले रैकी करते हैं। मौका पाकर सो रही महिला यात्रियों या उनके लगेज से सोने चांदी के आभूषण, रुपए व कीमती सामान चुरा लेते हैं। अथवा छीनकर भाग जाते हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो जाते हैं। चोरी के पर्स को खाली कर झाड़ियों में फेंक देते हैं और अपने गांव भाग जाते थे। आरोपियों को लूनी व रोहट के बीच रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्य चलने का पता है, जहां रेलगाड़ी की रफ्तार धीमी हो जाती है। गैंग इसी का फायदा उठाकर चोरी कर चलती ट्रेन से कूद जाते थे।


इन वारदातों का खुलासा...
- 3 नवंबर को बालोतरा निवासी महिला यात्री से सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में हैंडबैग लूट लिया गया था। महिला यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन रूकवाई, लेकिन तब तक लुटेरा भाग गया था। बैग में सोने के दो कड़े, चैन का पेंडेंट, इयररिंग, दो अंगूठी और 35 सौ रुपए थे।

- 31 अक्टूबर को मेड़ता सिटी निवासी महिला यात्री से यशवंतपुर बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में हाथ से तीन फोन और पर्स लूट लिया गया था। पर्स में 50 हजार रुपए, मोबाइल तीन मोबाइल व दस्तावेज थे।

- 31 अक्टूबर को यशवंतपुर बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री का पर्स चोरी कर लिया गया था। जिसमें अंगूठी व 6 रुपए थे।

- 28 नवंबर को बांद्रा हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री का पर्स चोरी कर एक युवक चलती ट्रेन से कूद गया था। बैग में 15 हजार रुपए और 15 तोला सोने के आभूषण थे।

- 28 नवंबर को रतनगढ़ निवासी महिला यात्री का पर्स चोरी कर युवक चलती ट्रेन से कूद गया था। पर्स में 20 हजार रुपए व एक मोबाइल था।


सरगना ने गांव के युवाओं की बना रखी है गैंग
आरोपी पवन गैंग का सरगना है। उसने अपने गांव के और आसपास के युवकों को शामिल कर गैंग बना रखी है। जो रेलगाड़ियों में चोरी व लूटपाट करते हैं। पवन के खिलाफ देश के विभिन्न थानों में 5, रवि कुमार के खिलाफ 11 और निन्नू के खिलाफ 8 एफआईआर दर्ज है।