CG Election 2023 : चुनाव को लेकर भिलाई में हर घंटे दर्ज हो रही 10 शिकायतें, इधर जारी है नेताओं के बेबाक बयान
भिलाईPublished: Nov 08, 2023 06:02:08 pm
CG News: विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के साथ ही शिकवा शिकायत भी खूब किए जा रहे हैं।


CG Election 2023 : चुनाव को लेकर भिलाई में हर घंटे दर्ज हो रही 10 शिकायतें, इधर जारी है नेताओं के बेबाक बयान
भिलाई। CG News: विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप के साथ ही शिकवा शिकायत भी खूब किए जा रहे हैं। भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से ही पिछले 26 दिनों के दौरान 11 हजार से अधिक शिकायतें की गई है। अकेले वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन आयोग के पोर्टल में पिछले 26 दिनों में 6,615 शिकायतें फोटो के साथ पहुंची है। इस तरह से हर दिन 254 शिकायत की गई है। इस विधानसभा क्षेत्र से हर घंटे में 10 शिकायतें हो रही है। इसमें रात और दिन शामिल है। शिकायत का निपटारा करने के लिए 24 घंटे टीम भी लगाई गई है।