13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Fraud Case: ठगों को किराए पर खाता लेने व देने वाले 11 गिरफ्तार, अब तक 2 करोड़ 85 लाख रुपए का मिला ट्रांजेक्शन

Cyber Fraud Case: इन खाता धारकों ने अपने बैंक खातों में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप और साइबर फ्रॉड की रकम का ट्रांजेक्शन किया है। अब तक 35 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jan 29, 2025

Cyber Fraud Case: ठगों को किराए पर खाता लेने व देने वाले 11 गिरफ्तार, अब तक 2 करोड़ 85 लाख रुपए का मिला ट्रांजेक्शन

Cyber Fraud Case: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप और साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले और किराए में बैंक खाता देने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एसीसीयू (एंटी क्राइम साइबर यूनिट) टीम अब तक 35 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। कर्नाटका बैंक में खोले गए 111 संदिग्ध खाता धारकों की जांच की जा रही है। अब तक 2 करोड़ 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है।

यह भी पढ़ें: CG Rape Case: प्यार के जाल में फंसाकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने मंगलवार को इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दुर्ग के मोहन नगर थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित कर्नाटका बैंक में 111 बैंक अकाउंट संदिग्ध मिले। इन खाता धारकों ने अपने बैंक खातों में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप और साइबर फ्रॉड की रकम का ट्रांजेक्शन किया है। अब तक 35 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें 15 खाता धारक और 20 खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी शामिल हैं। दो दिन के अंतराल में 11 आरोपियों को जेल भेजा गया।

यह है मामला

सीएसपी ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित कर्नाटका बैंक के 111 खातों के संबंध में अन्य राज्यों में ऑनलाइन शिकायतें भी शामिल हैं। इन संदिग्ध खातों का उपयोग ठगी की रकम प्राप्त करने और अवैध लाभ अर्जित करने के लिए किया जा रहा था। ऐसे में इन म्यूल खाता धारकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। इनपुट के आधार पर खाता धारकों से थाने में पूछताछ की गई। आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी की रकम, अकाउंट से लेने की बात स्वीकार की।

गैम्बलिंग ऐप की रकम ट्रांजेक्शन करने वाले मुख्य आरोपी

सीएसपी ने बताया कि इन खातों में महादेव गेमिंग ऐप और साइबर फ्रॉड की रकम रिसीव की गई। पकड़े गए मुख्य आरोपियों में रामनगर निवासी रितेश पांडेय (33 वर्ष), विश्रामपुर अमृतपाल सिंह उर्फ करन (23 वर्ष), रायपुर कबीर नगर निवासी कंचन एक्का (25 वर्ष), सूरजपुर ग्राम तिलसुवा रॉबिन लकड़ा (25 वर्ष), अंबिकापुर तुलसी चौक निवासी रितेश जेकप कुजूर (24 वर्ष) और शांतिनगर निवासी आयुष सोनी (18 वर्ष) शामिल है। इनके मोबाइल और लैपटॉप में महादेव गेमिंग ऐप के साक्ष्य मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है। बाकि आरोपी खाता किराए पर देने वाले और किराए के खाता को उक्त आरोपियों को उपलब्ध कराने वाले हैं।

किराए पर बैंक अकाउंट लेने वाले एजेंट घूम रहे

क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि देशभर में साइबर ठगों के एजेंट फैले हैं, जो बचत खाता और बिजनेस अकाउंट ढूंढ रहे हैं। एजेंट लोगों से 10 से 15 हजार रुपए में अकाउंट किराए पर लेते हैं। इसके बाद उन खातों को महादेव ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगों को उपलब्ध कराते हैं।