9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने का सिक्का व गोवा ट्रिप के नाम पर 70 लाख की ठगी, ससुराल से एक आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

CG Fraud News: जमीन, सोने का सिक्का व गोवा टूर के नाम से लोगों से 70 लाख रुपए ठगने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
सोने का सिक्का व गोवा ट्रिप के नाम पर 70 लाख की ठगी, ससुराल से एक आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

CG Fraud News: जमीन, सोने का सिक्का व गोवा टूर के नाम से लोगों से 70 लाख रुपए ठगने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिन्टु सोनेकर (34) नागपुर निवासी ने 10 साल की मेम्बरशिप लेने पर 1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का और दूर एण्ड ट्रेवर्ल्स में फ्लाइट से गोवा ट्रीप में रहने खाने पीने का खर्च कंपनी की तरफ देने का स्कीम बताकर ठगी की थी।

सुषमा ने की शिकायत

सुषमा सिंह पति विरेन्द्र सिंह निवासी पुरानी भिलाई ने थाना में यह सूचना दी कि साल 2022 में एक डिजायर ताज वेकेशन के नाम से सूर्या ट्रेजर आईलैंड में आफिस खोला गया था। इसके डायरेक्टर पिन्टु सोनेकर ने 10 साल की मेम्बरशिप लेने पर 1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का और दूर एण्ड ट्रेवर्ल्स में फ्लाईट से गोवा ट्रीप में रहने खाने पीने का खर्च कंपनी की तरफ देने का स्कीम बताया था।

ऐसे लुभावने स्कीम बताकर आरोपी ने सुषमा सिंह, उषा देवी, संजना देवांगन, पंकज दिल्लीवार, एकता बंजारे, के प्रियंका, नागेश्वर, शंशाक सार्वा, एस कल्याणी, गंगा बाई समेत अन्य लोगों से करीब 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

झांसे में आई महिलाएं

ठगी का पता चलन के बाद थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में धारा 420, 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच में पता चला कि ठडी का शिकार होने वालों में महिलाएं अधिक है। आरोपियों ने बड़ी चतुराई से महिलाओं को विश्वास में लेकर ठगी को अंजाम दिया। महिलाओं ने उसकी बातों पर भरोसा कर गाढ़ी कमाई की रकम आरोपियों के हवाल कर दिया।

यह भी पढ़े: Crime News: 8 लाख के हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे का शौक पूरा करने पंजाब से लाकर बेचते थे ड्रग्स...

किस्तों में रकम जमा करवा कर धोखाधड़ी

निरीक्षक विजय यादव सुपेला थाना, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुरुविन्दर सिंह संधु ने टीम गठित कर आरोपी पिन्टू रमेश सोनेकर के संबंध में पता तलाश किया। जानकारी मिली की आरोपी अपने ससुराल दुर्ग में छिपा हुआ है। पुलिस ने दाबिश देकर आरोपी को पकड़ा।

पूछताछ में अपने साथी मयूर मेश्राम, प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना कबूला। आरोपी ने बताया की डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर आफिस खोला था। जहां लोगों को अधिक फायदा देने के नाम पर किस्तों में रकम जमा कराकर घोखाघड़ी करता था।

बिलासपुर में भी दर्ज है प्रकरण

पुलिस ने आरोपी को उसके ससुराल में दाबिश देकर पकड़ा। पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देना बताया। पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के दो प्रकरण बिलासपुर में दर्ज है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 51 लोगों पर कार्रवाई

पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 51 लोगों पर आबकारी ेएक्ट के तहत कार्रवाई की। अभियान के तहत छावनी में 3, सुपेला-3, मोहन नगर-4, नेवई-3, पुलगांव 3, खुर्सीपार 6, कुम्हारी 1, पदमनामपुर 2, जामुल 5, भिलाई नगर 3, वैशाली नगर 11, भिलाई मट्टी 1, अमलेश्वर 2, अण्डा 1, अजोरा 2, जेवरा सिरसा में 1 व्यक्ति पर कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।