
Crime News: दुर्ग जिले के भिलाई में जामुल पुलिस क्षेत्र में मौजूद होटलों, लॉज, ढाबा का औचक जांच करने पहुंची। ग्राम कुरूद स्थित होटल रूद्राक्ष के कमरा नंबर 106 की चेकिंग के दौरान कमरे में रूके दो व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपकाते हुए गोल-मोल जवाब देने लगे और बार-बार अपने जेब को छूने लगे। संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम वैभव सोनी व शुभम सिंह जो हाउसिंग बोर्ड भिलाई के रहने वाले बताए।
आरोपियों की तलाशी ली गई। वैभव सोनी के पास से 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिला। इलेक्ट्रानिक छोटा तौल मशीन मिला। पूछताछ में हेरोइन बिक्री करने के लिए लाना स्वीकार किया। आरोपियों से 2 मोबाइल व ग्रे कलर का कारजब्त किया गया। जामुल पुलिस ने धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जांच में सामने आया है कि वैभव सोनी आदतन नशेड़ी है और पहले भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हो चुका है। पिता के रोकने और पैसे न देने पर वह पंजाब से हेरोइन मंगवाकर उसे भिलाई में डबल रेट में बेचकर अपना नशे का शौक पूरा करता था।
Published on:
20 May 2025 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
