10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: 8 लाख के हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे का शौक पूरा करने पंजाब से लाकर बेचते थे ड्रग्स…

Crime News: दुर्ग जिले के भिलाई में जामुल थाना के मनसा कॉलेज के सामने होटल रुद्राक्ष से दो लड़के हेरोइन (चिट्टा) बेचते और पीते हुए गिरफ्तार किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News: 8 लाख के हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे का शौक पूरा करने पंजाब से लाकर बेचते थे ड्रग्स...

Crime News: दुर्ग जिले के भिलाई में जामुल पुलिस क्षेत्र में मौजूद होटलों, लॉज, ढाबा का औचक जांच करने पहुंची। ग्राम कुरूद स्थित होटल रूद्राक्ष के कमरा नंबर 106 की चेकिंग के दौरान कमरे में रूके दो व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपकाते हुए गोल-मोल जवाब देने लगे और बार-बार अपने जेब को छूने लगे। संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम वैभव सोनी व शुभम सिंह जो हाउसिंग बोर्ड भिलाई के रहने वाले बताए।

आरोपियों की तलाशी ली गई। वैभव सोनी के पास से 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिला। इलेक्ट्रानिक छोटा तौल मशीन मिला। पूछताछ में हेरोइन बिक्री करने के लिए लाना स्वीकार किया। आरोपियों से 2 मोबाइल व ग्रे कलर का कारजब्त किया गया। जामुल पुलिस ने धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़े: Bhilai News: दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की उठाईगिरी, स्कूटी की डिक्की से नोटों से भरा बैग ले उड़ा युवक, देखें Video

पंजाब से मंगवाते थे हिरोइन

जांच में सामने आया है कि वैभव सोनी आदतन नशेड़ी है और पहले भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हो चुका है। पिता के रोकने और पैसे न देने पर वह पंजाब से हेरोइन मंगवाकर उसे भिलाई में डबल रेट में बेचकर अपना नशे का शौक पूरा करता था।