
CG Crime News
CG Crime News: गांजा तस्करी करने वाली 25 साल की युवती निकिता ठाकुर को अब जेल आठ साल की सजा भुगतनी पड़ेगी। दोष साबित होने पर न्यायालय ने उसे आठ साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है। उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) सुनीता टोप्पा ने सुनाया।
उतई पुलिस ने किलापारा डोंगरगढ़ निवासी अभियुक्त निकिता से 9 किलो 450 ग्राम गाजा जब्त किया था। विशेष लोकअभियोजक (एनडीपीसी एक्ट) विजय कसार ने बताया कि 18 अगस्त 2023 को सुबह 11.30 बजे डुमरडीह नहर पुल के सामने उसे पुलिस ने पकड़ा था। उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडेय को सूचना मिलने पर युवती की स्कूटी रोककर चेक किया गया।
स्कूटी के बीच भाग में एक बैग में गांजा छुपा कर रखा था। जिसे रायपुर ला रही थी और बेचने के लिए डोंगरगांव ले जा रही थी। तौल कराने पर गांजा 9 किलो 450 ग्राम निकला। उतई पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की और न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया। विशेष लोकअभियोजक कसार ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद दोष साबित होने पर न्यायालय ने दंडित किया।
Updated on:
15 Nov 2024 10:33 am
Published on:
15 Nov 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
