22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud: अधिक मुनाफे का झांसा देकर 9 लाख की ठगी, 8 साल से फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

CG Fraud: धोखाधड़ी के मामले में आरोपी दुर्गा प्रसाद मिश्रा, बैकुंठनाथ पटनायक, सुरथादास, अशोक कुमार पटनायक और बिजोय कुमार राउत्रे आरोपी थे। प्रकरण दर्ज होते ही फरार हो गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

May 10, 2025

CG Fraud: ऑनलाइन एग्जाम सेंटर के नाम पर कॉलेज के डायरेक्टर से ठगी, 12 से ज्यादा की कर दी धोखाधड़ी

ऑनलाइन एग्जाम सेंटर के नाम पर कॉलेज के डायरेक्टर से ठगी (Photo Patrika)

CG Fraud: थाना पुलगांव चौकी जेवरा सिरसा में दर्ज चिटफंड के एक प्रकरण में माइको फाइनेंस पब्लिक लिमिटेड के फरार डायरेक्टर सुरथादास को पुलिस ने खोरधा ओडिशा में गिरफ्तार किया। आरोपी 8 वर्षों से फरार था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 409 भादंवि एवं चिटफंड अधिनियम व निक्षेपकों के हित संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। बाकी चार फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: देशभर में 150 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार, काली कमाई से दिल्ली-लखनऊ में खरीदे 26 फ्लैट… ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस प्रवकति एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि 18 मई 2017 को ग्राम जेवर सिरसा निवासी रूखमणी बाई साहू ने अपराध दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि माइको फाइनेंस लिमिटेड के डायरेक्टर्स द्वारा अधिक ब्याज और पैसा दोगुना करने का झांसा देकर उनके पति से 9 लाख 70 हजार रुपए और एक अन्य निवेशक से 50 हजार रुपए की राशि जमा करवाया था। वर्ष 2008 से लगातार पैसे जमा कराने के बाद कंपनी ने अचानक ऑफिस बंद कर दिया।

एसएसपी ने ओडिशा भेजी टीम

इस धोखाधड़ी के मामले में आरोपी दुर्गा प्रसाद मिश्रा, बैकुंठनाथ पटनायक, सुरथादास, अशोक कुमार पटनायक और बिजोय कुमार राउत्रे आरोपी थे। प्रकरण दर्ज होते ही फरार हो गए थे। मामले में जेवरा पुलिस फरार डायरेक्टर्स की पतासाजी कर रही थी। इसी बीच आरओसी से सूचना मिली। एसएसी विजय अग्रवाल के निर्देश पर टीम गठित कर ओडिशा भेजा गया, जहां से सुरथादास को विधिवत गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।