22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: चलती कार में लगी आग, कार सवारों की बाल-बाल बची जान

CG News: आग लगने की भनक लगते ही कार में सवार सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। करेला निवासी यशवंत कुमार शर्मा की कार में आगजनी की घटना डिड़गा से रेंगाकठेरा के बीच हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Apr 26, 2025

बीएसपी गेट पर चेकिंग 220 किलो कॉपर के साथ पार्षद गिरतार भिलाई. बीएसपी के मुय गेट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे, उसी बीच भाजपा पार्षद परमेश्वर देवदास अपनी नैनो कार की सीट के नीचे 220 किलो चोरी का कॉपर पकड़ा गया। सीआईएसएफ ने प्रकरण पुलिस को सौंप दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है. भिलाई भट्टी टीआई राजेश साहू ने बताया कि शनिवार देर रात बीएसपी के मुय द्वार पर सीआईएसएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे। इस बीच नेवई बस्ती वार्ड 33 पार्षद परमेश्वर देवदास नैनो कार से पहुंचा। सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी कार को रोक लिया। संदिग्ध मानकर उसकी तलाशी ली। कार के पीछे सीट के नीचे कॉपर वायर 220 किलो बरामद किया, जिसकी कीमत 1.33 लाख बताई जा रही है। पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

CG News: भीषण गर्मी के कारण शुक्रवार को चलती कार में भीषण आग लग गई। आगजनी में कार पूरी तरह जल गई। हालांकि कार में सवार सभी लोगों की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार करेला से पाटन जा रहे कार में शुक्रवार की दोपहर मेें अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें: CG Murder Case: खलिहान की पैरावट में आग लगाने पर युवक की हत्या, ताबड़तोड़ टांगी से किया कई वार, मची खलबली

आग लगने की भनक लगते ही कार में सवार सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। करेला निवासी यशवंत कुमार शर्मा की कार में आगजनी की घटना डिड़गा से रेंगाकठेरा के बीच हुई। इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।