
चावल खरीदी को लेकर लड़ाई (Photo Patrika)
CG News: जंजगिरी में मां स्वयं सहायता समूह की संचालिका मंजू साहू की दुकान से चावल लोड कर निकाला। कुम्हारी के बीजेपी पार्षदों ने गाड़ी समेत न्यू खुर्सीपार वार्ड- 47 निवासी निरंजन पाल (18 वर्ष) और न्यू खुर्सीपार वार्ड- 48 निवासी राजेन्द्र कुमार साहू को पकड़ा और कुम्हारी पुलिस को सौप दिया।
एएसपी व पुलिस प्रवक्ता पदमश्री तंवर ने बताया कि गाड़ी सीजी 07 सीक्यू 2058 में चावल लोड किया गया। उसे राइसमिल में डंप करने ले जा रहे थे। उसे दुकान के पास से ही पकड़ लिया। चावल और गाड़ी को अभिरक्षा में लेकर मामले को खाद्य विभाग को सौप दिया। खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया है। जांच रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 May 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
